नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर बड़ा हादसा टला, सत्याग्रह एक्सप्रेस की 5 बोगियां बिना इंजन पटरी पर दौड़ी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 2, 2023 16:48 IST2023-02-02T16:47:19+5:302023-02-02T16:48:05+5:30

बिहारः चलती ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे की अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके है और मामले की जांच में जुट गए। 

Narkatiaganj-Muzaffarpur railway line 5 bogies Satyagraha Express ran on track without engine Major accident averted bihar | नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर बड़ा हादसा टला, सत्याग्रह एक्सप्रेस की 5 बोगियां बिना इंजन पटरी पर दौड़ी

चालक ने आपातकाल ब्रेक लगा कर ईंजन समेत चार बोगियों को रोका।

Highlightsरक्सौल-आनंद बिहार सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से निर्धारित समय पर खुली थी। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास महोद्दीपुर रेल गुमटी के पास पहुंची थी।चालक ने आपातकाल ब्रेक लगा कर ईंजन समेत चार बोगियों को रोका।

पटनाः बिहार में नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गुरुवार सुबह बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। मझौलिया-बेतिया रेलवे स्टेशन के बीच महोद्दीपुर रेल गुमटी के पास 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस की 5 बोगियां को ईंजन छोड़कर चली गई। जिसके बाद बोगियां बिना इंजन के पटरी पर दौड़ने लगी।

 

इस दौरान चलती ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे की अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके है और मामले की जांच में जुट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्सौल-आनंद बिहार सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से निर्धारित समय पर खुली थी। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास महोद्दीपुर रेल गुमटी के पास पहुंची थी।

ट्रेन में सवार यात्री राकेश कुमार ने बताया कि मझौलिया से ट्रेन खुली थी, तो रुक-रुक कर हिचकोले खा रही थी लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। महोद्दीपुर गुमटी पर पहुंचते हीं जोर का झटका लगा और ईंजन समेत पांच बोगी लेकर पायलट चला गया। हालांकि ईंजन अभी 100 मीटर आगे बढ़ी थी कि चालक को इसकी जानकारी हो गई।

चालक ने आपातकाल ब्रेक लगा कर ईंजन समेत चार बोगियों को रोका। उसके बाद फिर से सभी बोगियों को जोड़कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन रेल फाटक के समीप खड़ी रही। मामले को लेकर यात्रियों ने हंगामा भी किया।

बताया जाता है कि बोगियों को कनेक्ट करने के लिए लगाए गए कपलिंग के अचानक टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ। सूचना मिलने के बाद रेलवे की ओर से पदाधिकारियों के पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई सभी इस घटना से हैरान थे।

Web Title: Narkatiaganj-Muzaffarpur railway line 5 bogies Satyagraha Express ran on track without engine Major accident averted bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे