नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामला: सीबीआई को खाड़ी में मिला हथियार, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा

By भाषा | Updated: March 5, 2020 17:10 IST2020-03-05T17:10:20+5:302020-03-05T17:10:20+5:30

Narendra Dabholkar murder case: CBI found arms in Gulf, sent for forensic investigation | नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामला: सीबीआई को खाड़ी में मिला हथियार, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा

नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में सीबीआई को हथियार में खाड़ी में मिला है

Highlightsनरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में सीबीआई को बड़ा सुराग हाथ लगा है।सीबीआई को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खाड़ी क्षेत्र से पिस्तौल मिली है।

पुणे: सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में सीबीआई को बड़ा सुराग हाथ लगा है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार सीबीआई को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खाड़ी क्षेत्र से पिस्तौल मिली है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दाभोलकर की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल खोजने और उसे ठीक करने के लिए एक विदेशी समुद्री खोजकर्ता एजेंसी से सहायता ली।

सीबीआई ने पुणे की एक अदालत में दावा पेश किया था कि आरोपी शूटरों में से एक शरद कालस्कर ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को तोड़कर ठाणे में खाड़ी में फेंक दिया था। सीबीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर गुरुवार को बताया, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान एक पिस्तौल बरामद किया गया है।

पिस्तौल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वही पिस्तौल है, जिससे दाभोलकर की हत्या की गई थी। इस बात का खुलासा फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद होगा।’’ उन्होंने बरामद हथियार के बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया। वकील संजीव पुनालकर ने शरद कालस्कर को हत्या में इस्तेमाल हथियार को नष्ट करने की सलाह दी थी।

संजीव पुनालकर भी इस मामले के आरोपियों में से एक है जिसे गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह जमानत पर है। गिरफ्तार होने से पहले कई मामलों में पुनालकर सनातन संस्था के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के वकील थे। सीबीआई ने दावा किया था जांच के दौरान यह पता चला कि कालस्कर जून 2018 में पुनालकर के पास गए थे और उन्हें दाभोलकर की हत्या में अपनी भूमिका के बारे में बताया। पुणे अदालत के समक्ष सीबीआई ने दावा किया, ‘‘पुनालकर ने कालस्कर को पत्रकार गौरी लंकेश (बेंगलुरु में) समेत कई लोगों की हत्याओं में इस्तेमाल किए गए हथियारों को नष्ट करने की सलाह दी।”

एजेंसी ने अदालत को यह भी बताया कि 23 जुलाई, 2018 को कालस्कर ने चार देसी पिस्तौलों को नष्ट कर पुणे से नालासोपारा जाते समय ठाणे में एक खाड़ी में फेंक दिया। अंधविश्वास विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Web Title: Narendra Dabholkar murder case: CBI found arms in Gulf, sent for forensic investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे