120 दिन में पूरा परिवार खत्म?, पत्नी ने अगस्त में लगाई थी, पति ने 3 नाबालिग बेटों की हत्या कर घर में लगाई फांसी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2026 17:05 IST2026-01-01T17:04:25+5:302026-01-01T17:05:58+5:30
Nandyal: अल्लागड्डा के पुलिस उपाधीक्षक के. प्रमोद कुमार ने बताया, "व्यक्ति ने बुधवार को कथित तौर पर अपने तीन नाबालिग बेटों की हत्या कर दी और बाद में उय्यालावाड़ा गांव स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।"

सांकेतिक फोटो
Nandyal:आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर तीन नाबालिग बेटों की हत्या कर दी और बाद में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस बच्चों की मौत के सटीक कारणों की जांच कर रही है और जांच के बाद घटना के संबंध में और अधिक जानकारी सामने आएगी।
अल्लागड्डा के पुलिस उपाधीक्षक के. प्रमोद कुमार ने बताया, "व्यक्ति ने बुधवार को कथित तौर पर अपने तीन नाबालिग बेटों की हत्या कर दी और बाद में उय्यालावाड़ा गांव स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।" पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि परिवार आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा था।
और हो सकता है कि इस कारण व्यक्ति ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी ने भी अगस्त में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिससे परिवार का दुख और भी बढ़ गया था। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।