Nanded City: शिक्षक नागेश जाधव ने निजी कोचिंग सेंटर में 16 वर्षीय छात्रा के साथ किया छेड़छाड़, गुस्साए लोग ने की तोड़फोड़
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2024 12:22 IST2024-09-04T12:20:29+5:302024-09-04T12:22:07+5:30
Nanded City: पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर शिक्षक नागेश जाधव (48) के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो अधिनियम) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

सांकेतिक फोटो
छत्रपति संभाजीनगरः महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में एक निजी कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पीड़िता (16) ने अपने माता-पिता को दो सितंबर (सोमवार) को हुई छेड़छाड़ की इस घटना के बारे में बताया। भाग्यनगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर शिक्षक नागेश जाधव (48) के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो अधिनियम) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
कथित छेड़छाड़ की खबर फैलते ही गुस्साए स्थानीय लोग सोमवार को कोचिंग सेंटर पर एकत्र हो गए और तोड़फोड़ की। कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ के खिलाफ अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि उनके (कोचिंग सेंटर मालिकों) द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई जाती है, तो हम इस मामले में स्वयं जांच करेंगे और अपराध दर्ज करेंगे। ’’