नालंदाः बैटरी चोरी के आरोप में शख्स को पीट पीटकर मार डाला, घर बुलाकर जमकर पीटा, जानें क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: March 24, 2022 18:55 IST2022-03-24T18:54:43+5:302022-03-24T18:55:33+5:30

बिहार के नालंदा जिले के सिलाव थाने के नियामत नगर गांव का मामला है. नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में दो मामले दर्ज किए गए हैं.

Nalanda man beaten death charge of battery theft called home and beat him fiercely bihar patna cm nitish kumar | नालंदाः बैटरी चोरी के आरोप में शख्स को पीट पीटकर मार डाला, घर बुलाकर जमकर पीटा, जानें क्या है पूरा मामला

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Highlightsबैटरी चोरी और दूसरा पीट पीट कर हत्या का.28 लोगों को नामजद किया गया है.25 अज्ञात के खिलाफ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पटनाः बिहार के नालंदा जिले के सिलाव थाने के नियामत नगर गांव में बुधवार की देर शाम बैटरी चोरी के शक में एक शख्स को ग्रामीणों के द्वारा पीट-पीटकर मार डाले जाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र निवासी कारू के रूप में की गई है.

इस मामले में परिजनों ने आज दीपनगर थाना इलाके के कारगिल चौक के समीप एनएच पर शव को सड़क पर रखकर आगजनी करते हुए जमकर बवाल काटा. नालंदा में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि परिजनों ने बैटरी चोरी के आरोप को बेबुनियाद बताया है.

उनका कहना है कि चार की संख्या में आये युवक ने उसे घर से बुलाकर ले गया इसके बाद उसकी हत्या कर दिया है. आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग पर अडे़ हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नियामतनगर गांव निवासी सोनू कुमार के ऑटो से बैटरी चोरी कर ली गई थी.

मनीष कुमार गांव में किराये पर रहता था. चोरी के संदेह में मनीष और उसके सहयोगी कारू को ग्रामीणों ने बुलाया. उसके बाद भीड़ ने दोनों की जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जा रही थी, इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई.

मृतक हरनौत थाना इलाके का रहनेवाला था. उसका पूरा परिवार पिछले 30 साल से दीपनगर थाना इलाके में रहकर कबाड़ी का दुकान चलाता था. वहीं, राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोनू और मोहम्मद एजाज को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी.

जबकि नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में दो मामले दर्ज किए गए हैं. एक बैटरी चोरी और दूसरा पीट पीट कर हत्या का. जिसमें 28 लोगों को नामजद व करीब 25 अज्ञात के खिलाफ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Web Title: Nalanda man beaten death charge of battery theft called home and beat him fiercely bihar patna cm nitish kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे