लड़कियों को शादी और रुपये का झांसा देकर डॉक्टर करता रहा यौन शोषण, शिकायत में पीड़िता ने रहा-हमबिस्तर होगी तो 25 लाख नहीं बल्कि 1 करोड़ तक मिलेगा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 22, 2022 15:08 IST2022-12-22T15:07:28+5:302022-12-22T15:08:24+5:30

बिहारः गिरफ्तार नूरसराय थाना क्षेत्र के गांव निवासी नीरज कुमार व रहुई थाना क्षेत्र के वरांदी गांव निवासी चंदन कुमार है।

Nalanda doctor kept sexually exploiting girls promising marriage and money complaint victim kept if we have bed get not 25 lakhs but up to 1 crore | लड़कियों को शादी और रुपये का झांसा देकर डॉक्टर करता रहा यौन शोषण, शिकायत में पीड़िता ने रहा-हमबिस्तर होगी तो 25 लाख नहीं बल्कि 1 करोड़ तक मिलेगा

परिजनों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी। लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाई।

Highlightsकुछ माह पहले इलाज कराने के लिए क्लीनिक पर गई थी।डॉक्टर ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से युवतियों की शादी करवाई जाती है।परिवारिक जीवन व्यतीत करने के लिए सहायता के तौर पर 25 लाख रुपए भी दिया जाता है।

पटनाः बिहार के नालंदा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां लड़कियों को शादी और रुपये का झांसा देकर एक डॉक्टर के द्वारा यौन शोषण किया जाता था। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के साथ-साथ दो लोगों को धार दबोचा।

गिरफ्तार नूरसराय थाना क्षेत्र के गांव निवासी नीरज कुमार व रहुई थाना क्षेत्र के वरांदी गांव निवासी चंदन कुमार है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार का बिहारशरीफ के जलालपुर मोहल्ला में होम्योपैथिक क्लीनिक है। पीड़िता ने बताया कि कुछ माह पहले इलाज कराने के लिए क्लीनिक पर गई थी।

जहां आरोपी डॉक्टर ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से युवतियों की शादी करवाई जाती है। इसके एवज में उसे परिवारिक जीवन व्यतीत करने के लिए सहायता के तौर पर 25 लाख रुपए भी दिया जाता है। पर उसने इस बात पर ध्यान नहीं दी। बावजूद वह बार-बार उसके मोबाइल पर फोन कर लालच दिया करता था।

कुछ दिन पूर्व जब उसकी बहन अपना इलाज कराने पहुंची तो उससे भी इस बात का लालच देकर होटल में मिलने को बुलाया। जहां उसने साफ तौर पर कहा कि यदि हमारे और एनजीओ के बॉस और हमारे साथ हमबिस्तर होगी तो 25 लाख नहीं बल्कि 1 करोड़ तक मिलेगा।

मगर होटल में सर से मिलने के लिए अकेले आना पड़ेगा नहीं तो रुपए मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद वह इस बात की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी। डॉक्टर ने उसे रांची रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में मिलने को बुलाया। जब वह सेंटर पर पहुंची तो डॉक्टर और उसका एक दोस्त वहां पहले से मौजूद था।

युवती के साथ गए आए परिजनों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी। लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाई। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि  युवती ने यौन शोषण का दबाव बनाने  की शिकायत की थी। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: Nalanda doctor kept sexually exploiting girls promising marriage and money complaint victim kept if we have bed get not 25 lakhs but up to 1 crore

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे