नागपुरः पत्नी और 13 वर्षीय बेटी का गला काटकर हत्या, शख्स ने घर के बाहर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की, इस बात के लिए था विवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2022 19:01 IST2022-03-12T18:59:40+5:302022-03-12T19:01:23+5:30

एमआईडीसी पुलिस के निरीक्षक उमेश बेसाकर ने कहा कि विलास गावटे (50) ने कथित तौर पर अपनी बेटी अमृता और पत्नी रंजना (45) का गला काटकर हत्या कर दी और फिर अपने घर के बाहर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Nagpur Wife and 13-year-old daughter murder slitting her throat man committed suicide hang tree outside house | नागपुरः पत्नी और 13 वर्षीय बेटी का गला काटकर हत्या, शख्स ने घर के बाहर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की, इस बात के लिए था विवाद

चीखने से रोकने के लिये उनके चेहरों पर तकिया रखा दिया था। इसके बाद वह बाहर गया और पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Highlightsआरोपी बेरोजगार था और छोटी-छोटी बातों पर अपने परिवार से झगड़ा करता था।गावटे दंपति के तीन बच्चे थे और सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी। आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी का कथित तौर पर धारदार हथियार से गला काट दिया।

नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 13 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के नागपुर एमआईडीसी के राजीव नगर इलाके में हुई।

 

 

एमआईडीसी पुलिस के निरीक्षक उमेश बेसाकर ने कहा कि विलास गावटे (50) ने कथित तौर पर अपनी बेटी अमृता और पत्नी रंजना (45) का गला काटकर हत्या कर दी और फिर अपने घर के बाहर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि आरोपी बेरोजगार था और छोटी-छोटी बातों पर अपने परिवार से झगड़ा करता था।

उन्होंने कहा कि गावटे दंपति के तीन बच्चे थे और सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात दंपति अपने 12 वर्षीय बेटे और बेटी के साथ घर में सो रहा था, तभी आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी का कथित तौर पर धारदार हथियार से गला काट दिया।

आरोपी ने उन्हें चीखने से रोकने के लिये उनके चेहरों पर तकिया रखा दिया था। इसके बाद वह बाहर गया और पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने कहा कि मौत का पता तब चला जब लड़के ने उठने के घर में खून देखा और बगल में रह रहे चाचा को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

Web Title: Nagpur Wife and 13-year-old daughter murder slitting her throat man committed suicide hang tree outside house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे