जबलपुरः भाजपा नेता सना खान की हत्या, फरार चल रहा पति अमित साहू अरेस्ट, नदी में लाश फेंकी

By संजय परोहा | Updated: August 11, 2023 20:47 IST2023-08-11T20:45:52+5:302023-08-11T20:47:39+5:30

जबलपुरः गोराबाजार पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने सना की हत्या कर हिरण नदी में लाश फेंक दी थी। इसके बाद पुलिस आरोपी अमित को घटनास्थल पर ले गई, जहां अभी तक सना खान का शव नहीं मिल पाया हैं।

nagpur to jabalpur murder bjp neta leader Sana Khan absconding husband Amit Sahu arrested body thrown in river | जबलपुरः भाजपा नेता सना खान की हत्या, फरार चल रहा पति अमित साहू अरेस्ट, नदी में लाश फेंकी

सांकेतिक फोटो

Highlights नागपुर के मानकापुर थाने के अवस्थी नगर में रहने वाली भाजपा नेता सना खान विगत 2 अगस्त को जबलपुर आई थी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर शव का पता लगाया जा रहा है। हत्या शव को हिरन नदी में बहाया था पुलिस शव की तलाश कर रही है।

जबलपुरः विगत कई दिनों से लापता चल रही भाजपा नेत्री सना खान के मामले में फरार चल रहा पति अमित साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोराबाजार पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने सना की हत्या कर हिरण नदी में लाश फेंक दी थी। इसके बाद पुलिस आरोपी अमित को घटनास्थल पर ले गई, जहां अभी तक सना खान का शव नहीं मिल पाया हैं।

जानकारी के मुताबिक नागपुर के मानकापुर थाने के अवस्थी नगर में रहने वाली भाजपा नेता सना खान विगत 2 अगस्त को जबलपुर आई थी। और जब ही से वह लापता थी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर शव का पता लगाया जा रहा है। सना खान की हत्या का आरोपी गिरफ्तार आरोपी ने डंडा मारकर की थी। हत्या शव को हिरन नदी में बहाया था पुलिस शव की तलाश कर रही है।

जबलपुर पुलिस ने आज नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि सना खान की हत्या उसके पति अमित साहू ने उसके सिर पर डंडा मार कर की थी हत्या घर पर ही की थी और रात को शव को ले जाकर हिरन नदी में बहा दिया था।

इस मामले में उसका नौकर भी उसकी सहयोगी रहा है पुलिस उसको पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि नागपुर पुलिस भी उनके साथ थी और दोनों प्रदेशों की पुलिस मिलकर इस हत्याकांड को सुलझाने में लगी हुई थी आगे की कार्यवाही विधिवत करके शव को रिकवर करने की कोशिश की जाएगी

Web Title: nagpur to jabalpur murder bjp neta leader Sana Khan absconding husband Amit Sahu arrested body thrown in river

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे