तालाब में डूबकर युवक की मौत, एक को बचाया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2021 02:51 PM2021-04-05T14:51:14+5:302021-04-05T14:51:55+5:30

नागपुर लौटते समय वे बाजारगांव के प्राचीन गणेश मंदिर के पास स्थित तालाब पर पहुंचे. हिमांशु और चेतन पानी में उतरे. दोनों को ठीक से तैरना नहीं आता था.

nagpur police crime young man died drowning in a pond one was saved | तालाब में डूबकर युवक की मौत, एक को बचाया गया

पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए काटोल के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया.

Highlightsतालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होने से दोनों गोता खाने लगे. सेवकलाल और अखिल ने चेतन की ओर दुपट्टा फेंका, जिसे पकड़कर चेतन किसी तरह बाहर आ गया.हिमांशु गहराई में काफी दूर पहुंच जाने से उसे निकाल पाना संभव नहीं हो सका.

नागपुरः कोंढाली तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक को बचा लिया गया. मृतक चामोर्शी, जि. गढ़चिरोली निवासी हिमांशु रमेश झरकर (22) है.

घटना रविवार की दोपहर 12:30 बजे समीपस्थ बाजारगांव में हुई. हिमांशु नागपुर की पिक्स कंपनी में कामगार था. वह अपने मित्र सेवकलाल धनलाल सोनवने (30), इंद्रपस्थ नगर, अखिल रवींद्र मंडपे (30) एकात्मता नगर (दोनों नागपुर) तथा चेतन शेडमाके (22) चामोर्शी के साथ सुबह 11 बजे बाजारगांव के समीप शिवा ग्राम आया था.

नागपुर लौटते समय वे बाजारगांव के प्राचीन गणेश मंदिर के पास स्थित तालाब पर पहुंचे. हिमांशु और चेतन पानी में उतरे. दोनों को ठीक से तैरना नहीं आता था. तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होने से दोनों गोता खाने लगे. यह देखकर सेवकलाल और अखिल ने चेतन की ओर दुपट्टा फेंका, जिसे पकड़कर चेतन किसी तरह बाहर आ गया.

हिमांशु गहराई में काफी दूर पहुंच जाने से उसे निकाल पाना संभव नहीं हो सका. सूचना मिलने पर कोंढाली थाने के एपीआई प्रभु ठाकरे, हवलदार संदीप बेले, किशोर लोही, नायक सिपाही दुलसिंह आड़े, उमेश पातुर्डे घटनास्थल पर पहुंचे.

कोंढाली के ग्रा.पं. सदस्य कमलेश गुप्ता से संपर्क कर कुशल तैराक मोरेश्वर ठाकरे और ज्ञानेश्वर खंडाते को बाजारगांव बुलवाया गया. उन्होंने शाम 5 बजे हिमांशु का शव खोज निकाला. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए काटोल के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया.
 

Web Title: nagpur police crime young man died drowning in a pond one was saved

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे