नागपुरः शख्स ने पत्नी, बेटी, बेटा, सास और साली को मार डाला, आरोपी ने लगा ली फांसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2021 20:13 IST2021-06-21T17:28:44+5:302021-06-21T20:13:05+5:30

आरोपी आलोक अशोक माटुरकर ने अपनी पत्नी विजया माटुरकर, बेटी परी, बेटा साहिल, सास लक्ष्मी देवीदास बोबड़े और साली अमिशा देवीदास बोबड़े की रविवार रात में हत्या कर दी.

Nagpur Man killed wife daughter son mother-in-law and sister-in-law accused hanged himself | नागपुरः शख्स ने पत्नी, बेटी, बेटा, सास और साली को मार डाला, आरोपी ने लगा ली फांसी

परिवार के 5 लोगों की हत्या करने के बाद आलोक ने फांसी लगा ली. 

Highlightsसनसनीखेज वारदात में अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली.सोमवार की सुबह इस घटना का खुलासा होने के बाद परिसर में खलबली मच गई.पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे आलोक भी फांसी पर लटका मिला.

नागपुरः तहसील थाना क्षेत्र के पांचपावली रेलवे फाटक परिसर, चीमापेठ में रविवार की रात सनसनीखेज वारदात में अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली.

सोमवार की सुबह इस घटना का खुलासा होने के बाद परिसर में खलबली मच गई. पारिवारिक सूत्रों का दावा है कि पारिवारिक कलह की वजह से आरोपी ने यह कदम उठाया. आरोपी आलोक अशोक माटुरकर ने अपनी पत्नी विजया माटुरकर, बेटी परी, बेटा साहिल, सास लक्ष्मी देवीदास बोबड़े और साली अमिशा देवीदास बोबड़े की रविवार रात में हत्या कर दी.

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे आलोक भी फांसी पर लटका मिला. पुलिस का अनुमान है कि परिवार के 5 लोगों की हत्या करने के बाद आलोक ने फांसी लगा ली. 

Web Title: Nagpur Man killed wife daughter son mother-in-law and sister-in-law accused hanged himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे