नागपुर: बाइक की चाबी को लेकर हुए विवाद में युवक के सिर पर मारी तलवार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 15, 2019 09:45 IST2019-12-15T09:45:34+5:302019-12-15T09:45:34+5:30

गंभीर रूप से जख्मी म्हाडा कॉलोनी निवासी विशाल देसराज राजपूत का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Nagpur: Man is attacked with a sword on his head by accused in a controversy over bike key | नागपुर: बाइक की चाबी को लेकर हुए विवाद में युवक के सिर पर मारी तलवार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsनागपुर के कपिल नगर के नारी रोड के म्हाडा चौक पर बाइक की चाबी को लेकर हुए विवाद में 27 वर्षीय युवक के सिर पर तलवार मारकर हत्या का प्रयास किया गया। वारदात शुक्रवार की रात 10.30 बजे हुई. आरोपियों में युवराज किराना के पास नारी रोड निवासी दीप सिंह उर्फ दिलीप सिंह, पालसिंह गिल (30) और उसके तीन साथियों का समावेश है.

नागपुर के कपिल नगर के नारी रोड के म्हाडा चौक पर बाइक की चाबी को लेकर हुए विवाद में 27 वर्षीय युवक के सिर पर तलवार मारकर हत्या का प्रयास किया गया। यह वारदात शुक्रवार की रात 10.30 बजे हुई. आरोपियों में युवराज किराना के पास नारी रोड निवासी दीप सिंह उर्फ दिलीप सिंह, पालसिंह गिल (30) और उसके तीन साथियों का समावेश है.

गंभीर रूप से जख्मी म्हाडा कॉलोनी निवासी विशाल देसराज राजपूत का अस्पताल में उपचार चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 10.30 बजे दीप सिंह अपने साथियों के साथ म्हाडा चौक पर खड़ा था. इस दौरान विशाल और इंद्रपाल राजपूत भी चौक पर आए.

इंद्रपाल ने दीप सिंह की बाइक की चाबी लेने का प्रयास किया. लेकिन गाड़ी की चाबी नीचे गिर गई. यह देखकर विशाल ने चाबी उठाकर दी. इससे क्षुब्ध होकर दीप सिंह और उसके तीन साथियों ने विशाल और इंद्रपाल से विवाद किया.

दीप सिंह ने तलवार से विशाल के सिर पर हमला किया जबकि उसके साथियों ने डंडों से इंद्रपाल की पीठ पर मारकर जख्मी कर दिया.

तलवार के हमले में विशाल का सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फरियादी की शिकायत पर कपिलनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Web Title: Nagpur: Man is attacked with a sword on his head by accused in a controversy over bike key

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे