कामठी में बंद घर में मिले दो बहनों के शव, मकान से फैलती दुर्गंध से खुलासा, दोनों की उम्र 50 साल से ऊपर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 6, 2021 09:08 PM2021-01-06T21:08:48+5:302021-01-06T21:10:16+5:30

महाराष्ट्र के नागपुर में जूनी कामठी पुलिस थाना अंतर्गत दाल ओली नंबर दो में अपने ही मकान में दो बहनें मृत पाई गईं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

nagpur Kamathi crime case bodies two sisters found house in both of them above 50 years of age | कामठी में बंद घर में मिले दो बहनों के शव, मकान से फैलती दुर्गंध से खुलासा, दोनों की उम्र 50 साल से ऊपर

पुलिस घटनास्थल पहुंची और दरवाजा खोलकर जांच में एक कमरे में दोनों बहनें मृत अवस्था में पाई गईं.

Highlightsमृतकों में बड़ी बहन पद्मा नागोराव लोटे (60 वर्ष) और छोटी बहन कल्पना नागोराव लोटे (50 वर्ष) हैं. नगर परिषद का कर्मचारी संपत्ति कर का बिल मकान मालिकों को देने यहां आया था.बहनों के मकान में बिल देने के लिए आवाज लगाई तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला.

कामठीः जूनी कामठी पुलिस थाना अंतर्गत दाल ओली नंबर दो में बुधवार को दोपहर अपने ही मकान में दो बहनें मृत पाई गईं. बताया गया है कि दोनों की मौत कई घंटे पहले ही हो चुकी थी.

मकान से फैलती दुर्गंध की वजह से इन मौतों का खुलासा हुआ. पुलिस उपनिरीक्षक सुरेंद्र पाटिल ने बताया कि मृतकों में बड़ी बहन पद्मा नागोराव लोटे (60 वर्ष) और छोटी बहन कल्पना नागोराव लोटे (50 वर्ष) हैं. बताया गया है कि बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे नगर परिषद का कर्मचारी संपत्ति कर का बिल मकान मालिकों को देने यहां आया था.

उसने जब इन बहनों के मकान में बिल देने के लिए आवाज लगाई तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला. उसने आसपास बैठे लोगों से भी पूछताछ की. बताया गया कि कर्मचारी जब बिल मकान में डालने के इरादे से दरवाजे, खिड़की के पास पहुंचा तो उसे तेज दुर्गंध आई. उसने ये बात आसपास के लोगों से भी साझा की. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

पुलिस घटनास्थल पहुंची और दरवाजा खोलकर जांच में एक कमरे में दोनों बहनें मृत अवस्था में पाई गईं. बड़ी बहन पद्मा का शव बिस्तर पर था जबकि छोटी बहन कल्पना का शव जमीन पर ही था. पुलिस को आशंका है कि दोनों बहनों में पद्मा की मौत पहले हुई होगी.

बताया गया है कि पद्मा स्नातक तक शिक्षित थीं. वह कुछ दिनों पहले तक लोगों के घरों में घरेलू काम किया करती थीं. वहीं छोटी बहन कल्पना को लेकर बताया गया कि वो अधिकांश समय बीमार नजर आया करती थीं. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया और पंचनामे के बाद दोनों बहनों के शवों को परीक्षण के लिए स्थानीय उपजिला अस्पताल भेजा. फिलहाल दोनों बहनों की मौत की असल वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.

Web Title: nagpur Kamathi crime case bodies two sisters found house in both of them above 50 years of age

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे