फेसबुक फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर रेप, युवती कॉलेज छात्रा है, गर्भपात भी कराया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2021 21:24 IST2021-04-02T21:23:49+5:302021-04-02T21:24:38+5:30
सौरभ ने उसे फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. यह स्वीकार करने के बाद दोनों में मित्रता हो गई. बाद में दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए.

सौरभ ने छात्रा को शादी का झांसा दिया. इसके बहाने छात्रा को अपने फ्लैट पर लाकर शारीरिक संबंध बनाने लगा.
नागपुरः फेसबुक फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया है. मानकापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
आरोपी सौरभ धमेंद्र अंबादे (26) पुलगांव, वर्धा है. सौरभ हाल में गोधनी में रहता है. वह निजी कंपनी में काम करता है. पीड़ित 23 वर्षीय युवती कॉलेज छात्रा है. एक साल पहले सौरभ ने उसे फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. यह स्वीकार करने के बाद दोनों में मित्रता हो गई. बाद में दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए.
सौरभ ने छात्रा को शादी का झांसा दिया. इसके बहाने छात्रा को अपने फ्लैट पर लाकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. दिसंबर माह में छात्रा गर्भवती हो गई. यह बताने पर सौरभ ने कुछ दिनों के बाद शादी करने का वादा करते हुए उसे गर्भनिरोधक गोलियां दी. इसके सेवन से छात्रा का गर्भपात हो गया. इसके बाद से सौरभ शादी करने से इनकार करने लगा. छात्रा ने मानकापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सौरभ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है.
युवती की खुदकुशी, मामला दर्ज
अपमानित करके भांजी को खुदकुशी के लिए मजबूर करनेवालों के खिलाफ हिंगणा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मोंढा निवासी 27 वर्षीय पल्लवी विजय नागदेवते ने 17 दिसंबर 2020 को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की.
पल्लवी ने सुसाइड नोट में मामी माया उर्फ सुरेखा ज्ञानेश्वर अर्जूने, उसके बेटे अंकुश अर्जूने (27) बेसा, पिपला, बेटी नेहा उर्फ निलिमा अमीत मकेश्वर, शिवणकर कॉलोनी, औरंगाबाद द्वारा लोगों के सामने गालियां देकर अपमानित किए जाने का जिक्र किया था. इसके आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है.
भाभी से छेड़खानी, मामला दर्जः भाभी से छेड़खानी करनेवाले युवक के खिलाफ धंतोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 45 वर्षीय विवाहिता गुरुवार की शाम अपने फ्लैट पर गई थी. तभी आरोपी 40 वर्षीय देवर ने उससे आपत्तिजनक बर्ताव किया. पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.