नागपुर: जिला और सत्र न्यायालय में जमकर बवाल, सीनियर वकील को जूनियर वकील ने कुर्सी फेंक कर मारी, आखिर क्या है कारण
By फहीम ख़ान | Updated: August 7, 2023 17:48 IST2023-08-07T17:47:02+5:302023-08-07T17:48:19+5:30
नागपुर के जिला तथा सत्र न्यायालय में सोमवार को जूनियर वकील कुर्सी पर बैठकर था. तभी वहां पर सीनियर वकील एड. वसंत उमरे पहुंच गए.

photo-lokmat
नागपुर: नागपुर के जिला और सत्र न्यायालय में सोमवार की दोपहर एक सीनियर वकील को जूनियर वकील ने कुर्सी फेंक कर मारी. इस घटना में सीनियर वकिल लहूलुहान हो गए. उनका नाम एड. वसंत उमरे बताया गया है. जानकारी के अनुसार, नागपुर के जिला तथा सत्र न्यायालय में सोमवार को जूनियर वकील कुर्सी पर बैठकर था. तभी वहां पर सीनियर वकील एड. वसंत उमरे पहुंच गए.
उन्होंने जूनियर वकील को फटकार लगाई. इससे गुस्साए जूनियर वकील ने तुरंत अपनी कुर्सी उठाई और सीनियर को दे मारी. सिर पर चोट आने से सीनियर वकील लहूलुहान हो गए. घटनास्थल पर मौजूद बाकी वकीलों ने तुरंत उमरे को अस्पताल पहुंचाया. यह घटना नागपुर जिला न्यायालय की इमारत में 6 वें माले पर घटी. इस घटना के बाद से ही जिला न्यायालय के वकीलों में खलबली मची है.
