नागपुर: जिला और सत्र न्यायालय में जमकर बवाल, सीनियर वकील को जूनियर वकील ने कुर्सी फेंक कर मारी, आखिर क्या है कारण

By फहीम ख़ान | Updated: August 7, 2023 17:48 IST2023-08-07T17:47:02+5:302023-08-07T17:48:19+5:30

नागपुर के जिला तथा सत्र न्यायालय में सोमवार को जूनियर वकील कुर्सी पर बैठकर था. तभी वहां पर सीनियर वकील एड. वसंत उमरे पहुंच गए.

Nagpur District and Sessions Court junior lawyer threw chair senior lawyer Fierce ruckus  | नागपुर: जिला और सत्र न्यायालय में जमकर बवाल, सीनियर वकील को जूनियर वकील ने कुर्सी फेंक कर मारी, आखिर क्या है कारण

photo-lokmat

Highlightsजूनियर वकील को फटकार लगाई. गुस्साए जूनियर वकील ने तुरंत अपनी कुर्सी उठाई. सिर पर चोट आने से सीनियर वकील लहूलुहान हो गए.

नागपुरनागपुर के जिला और सत्र न्यायालय में सोमवार की दोपहर एक सीनियर वकील को जूनियर वकील ने कुर्सी फेंक कर मारी. इस घटना में सीनियर वकिल लहूलुहान हो गए. उनका नाम एड. वसंत उमरे बताया गया है. जानकारी के अनुसार, नागपुर के जिला तथा सत्र न्यायालय में सोमवार को जूनियर वकील कुर्सी पर बैठकर था. तभी वहां पर सीनियर वकील एड. वसंत उमरे पहुंच गए.

उन्होंने जूनियर वकील को फटकार लगाई. इससे गुस्साए जूनियर वकील ने तुरंत अपनी कुर्सी उठाई और सीनियर को दे मारी. सिर पर चोट आने से सीनियर वकील लहूलुहान हो गए. घटनास्थल पर मौजूद बाकी वकीलों ने तुरंत उमरे को अस्पताल पहुंचाया. यह घटना नागपुर जिला न्यायालय की इमारत में 6 वें माले पर घटी. इस घटना के बाद से ही जिला न्यायालय के वकीलों में खलबली मची है.

Web Title: Nagpur District and Sessions Court junior lawyer threw chair senior lawyer Fierce ruckus 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे