पारिवारिक कलह के चलते पिता ने अपनी सात साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2021 09:28 PM2021-02-24T21:28:18+5:302021-02-24T21:29:18+5:30

नागपुर का मामलाः वारदात बूटीबोरी के समीप धवलपेठ में मंगलवार की सुबह उजागर हुई. इस प्रकरण में बालिका के पिता गजानन काले और दादा मोहन काले को गिरफ्तार किया गया है.

nagpur crime murder case Father strangled killed his seven-year-old innocent daughter family feud | पारिवारिक कलह के चलते पिता ने अपनी सात साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर मार डाला

ससुर सूर्यभान काकड़े ने बेटी और नातीन को भेजने से इनकार कर दिया.

Highlightsगला घोंटकर बेटी की हत्या, पिता और दादा गिरफ्तार।गजानन का गांव में ही रहने वाले सूर्यभान काकड़े की बेटी ज्योति के साथ विवाह हुआ था.दांपत्य जीवन शुरू होने के कुछ समय बाद उनके बीच अक्सर विवाद होने लगा.

नागपुरः पारिवारिक कलह के चलते निष्ठूर पिता ने अपनी सात साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक बिजली गजानन काले है.

वारदात बूटीबोरी के समीप धवलपेठ में मंगलवार की सुबह उजागर हुई. इस प्रकरण में बालिका के पिता गजानन काले और दादा मोहन काले को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गजानन का गांव में ही रहने वाले सूर्यभान काकड़े की बेटी ज्योति के साथ विवाह हुआ था.

दांपत्य जीवन शुरू होने के कुछ समय बाद उनके बीच अक्सर विवाद होने लगा. इससे तंग आकर ज्योति अपनी बेटी बिजली को लेकर मायके चली गई थी. गजानन ज्योति को वापस लाने के लिए कई बार ससुराल गया था. लेकिन, ससुर सूर्यभान काकड़े ने बेटी और नातीन को भेजने से इनकार कर दिया.

सोमवार 22 फरवरी को ज्योति अपनी बेटी बिजली को लेकर बेला (तह. उमरेड) में आयोजित एक विवाह समारोह में गई थी. वहां गजानन भी आया था. दोपहर 2 बजे के बाद बिजली गायब हो गई. उसका कुछ पता नहीं चलने से ज्योति ने बेला थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

बेला पुलिस ने अपने कार्यक्षेत्र के साथ ही धवलपेठ परिसर में भी बिजली की तलाश की. मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया. प्राथमिक जांच में उसकी गला घोंटकर हत्या की जाने की बात सामने आई. बेला पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर बिजली के पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया. थानेदार शिवाजी भांडवलकर जांच कर रहे हैं.

विवाह समारोह से अपहरण काले और काकड़े परिवार बेला के गुरु आश्रम में आयोजित विवाह समारोह में पहुंचे थे. वहां से बिजली काले गायब हो गई. खोजबीन के दौरान मोहन काले से पता चला कि बिजली गायब नहीं हुई, बल्कि पिता गजानन उसे साथ ले गया है. गजानन की योजना से अवगत होने तथा गलत जानकारी देने के आरोप में पुलिस ने मोहन काले को भी गिरफ्तार कर लिया.

Web Title: nagpur crime murder case Father strangled killed his seven-year-old innocent daughter family feud

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे