लॉकडाउन की मार से बन गए अपराधी, बैग लिफ्टिंग में मिले युवक, 26 मोबाइल बरामद,जानिए क्या है पूरा मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 11, 2021 08:23 PM2021-01-11T20:23:22+5:302021-01-11T20:25:24+5:30

नागपुर का मामलाः आरोपी रमेश अवधूत साहू (25) ओम साईंनाथ नगर, शाहरुख बेग वकील बेग (26) हसनबाग तथा सर्वेश भागीरथ पटेल (31) रामभूमि सोसायटी हैं. रमेश शाहू ऑटो चलाता था.

nagpur crime case lockdown youth found in bag lifting 26 mobile recovered covid | लॉकडाउन की मार से बन गए अपराधी, बैग लिफ्टिंग में मिले युवक, 26 मोबाइल बरामद,जानिए क्या है पूरा मामला

मोबाइल चोरी की अधिकांश घटनाओं में मामले दर्ज नहीं होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोविड प्रकोप के दौरान लॉकडाउन से कारोबार नहीं चलने पर रमेश और शाहरुख बेरोजगार हो गए थे. मोबाइल रिपेरिंग का जानकार होने से सर्वेश आसानी से मोबाइल में बदलाव कर सकता है. दोनों बैग लिफ्टिंग करने लगे. रमेश और शाहरुख वारदात को अंजाम देते थे.

नागपुरः लॉकडाउन के चलते कर्ज के भंवर में फंस जाने से मोबाइल अथवा बैग लिफ्टिंग करने वाले युवक पुलिस के हाथ लगे हैं.

बेलतरोड़ी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 26 मोबाइल बरामद किए हैं. आरोपी रमेश अवधूत साहू (25) ओम साईंनाथ नगर, शाहरुख बेग वकील बेग (26) हसनबाग तथा सर्वेश भागीरथ पटेल (31) रामभूमि सोसायटी हैं. रमेश शाहू ऑटो चलाता था. शाहरुख हाथठेले पर लहसुन की बिक्री करता था.

सर्वेश मोबाइल रिपेरिंग का काम करता है. कोविड प्रकोप के दौरान लॉकडाउन से कारोबार नहीं चलने पर रमेश और शाहरुख बेरोजगार हो गए थे. रमेश ने घर चलाने के लिए लोगों से कर्ज लिया था. इसे भी लौटा नहीं पा रहा था. दोनों की सर्वेश से मित्रता है. मोबाइल रिपेरिंग का जानकार होने से सर्वेश आसानी से मोबाइल में बदलाव कर सकता है.

इस वजह से दोनों बैग लिफ्टिंग करने लगे. रमेश और शाहरुख वारदात को अंजाम देते थे. बैग लिफ्टिंग में नकदी के अलावा मोबाइल भी मिलते हैं. दोनों सर्वेश पटेल को मोबाइल सौंप देते थे. सर्वेश मोबाइल में बदलाव कर दो-चार हजार रुपए में बेच देता था. मोबाइल चोरी की अधिकांश घटनाओं में मामले दर्ज नहीं होते हैं. इस वजह से पुलिस को भी आरोपियों की भनक नहीं लग पाई.

निकिता पटले सहेली के साथ मोबाइल पर कैब बुक कर रही थी

15 अक्तूबर 2020 की रात निकिता पटले सहेली के साथ मोबाइल पर कैब बुक कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार आरोपी उससे मोबाइल छीनकर फरार हो गए. बेलतरोड़ी पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की. पुलिस को जांच में रमेश के लिप्त होने का पता चला. उसे हिरासत में लेने पर शाहरुख का नाम सामने आया.

दोनों ने सर्वेश की मदद से मोबाइल की बिक्री किए जाना बताया. पुलिस ने सर्वेश को भी गिरफ्तार कर लिया. उनसे 26 मोबाइल, दो बाइक सहित 3.75 लाख का माल बरामद किया गया. आरोपियों से पूछताछ में अन्य मामलों का भी पता चलने की उम्मीद है.

यह कार्रवाई डीसीपी डॉ. अक्षय शिंदे के मार्गदर्शन में पीआई विजय आकोत, पीएसआई विकास मनपिया, हवलदार रणधीर दीक्षित, अजय श्रीवास, तेजराम देवले, विनाश ठाकरे, सिपाही गोपाल देशमुख, बजरंग जुनघरे, नितिन बावणे, मिलिंद पटले, प्रशांत सोनुलकर, कमलेश गणेर, कुणाल लांडगे तथा राजेंद्र नागपुरे ने की. 

Web Title: nagpur crime case lockdown youth found in bag lifting 26 mobile recovered covid

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे