दादी की मौत, दुखी युवक ने फांसी लगाकर जान दी, जानिए क्या है कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2021 02:33 PM2021-02-10T14:33:07+5:302021-02-10T14:34:14+5:30

नागपुर का मामलाः दादी की सेवा नहीं कर पाने उसे वक्त पर अस्पताल नहीं ले जाने का खेद व्यक्त करता था.

nagpur crime case Grandmother dies young man hanged himself know reason police | दादी की मौत, दुखी युवक ने फांसी लगाकर जान दी, जानिए क्या है कारण

हाल में बेरोजगार था. कुछ दिन पहले सूरज की दादी की मृत्यु हुई है.

Highlightsपरिजनों के बाहर गए होने के दौरान सूरज ने फांसी लगा ली.दरवाजा बंद होने से मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.अजनी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.

नागपुरः दादी की मृत्यु से दुखी युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक सूरत कांताप्रसाद नरवरकर (26) रमाबाई नगर, अजनी है. सूरज निजी कार्यालय में काम करता था.

हाल में बेरोजगार था. कुछ दिन पहले सूरज की दादी की मृत्यु हुई है. इसके बाद से वह दुखी था. वह दादी की सेवा नहीं कर पाने उसे वक्त पर अस्पताल नहीं ले जाने का खेद व्यक्त करता था. सोमवार को परिजनों के बाहर गए होने के दौरान सूरज ने फांसी लगा ली.

इसी दौरान उसने फांसी लगा ली. मंगलवार की सुबह दरवाजा बंद होने से मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटना का पता चला. अजनी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.

युवक ने फांसी लगाकर जान दी

युवक ने फांसी लगाकर जान दी खापा नगर के कुंभारपुरा में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक निरंजन अशोक बोरकर (23) है. घटना मंगलवार की दोपहर 3 बजे उजागर हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार निरंजन सुबह 11 बजे भोजन करने के बाद अपने कमरे में गया था. दोपहर 3 बजे उसकी मां उसे बुलाने पहुंची.

आवाज देने पर भी कोई प्रतिसाद नहीं मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया. उन्हें निरंजन का शव छत की हूक से बंधे फंदे में झूलता दिखाई दिया. सूचना मिलने पर खापा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सावनेर के सरकारी अस्पताल भेजा गया. थानेदार अजय मानकर के मार्गदर्शन में जांच जारी है.

हादसे में बाइक चालक की मौत

काटोल पुल से नीचे गिरकर बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक सावली (पर्बत), तह. काटोल निवासी सुरेश बाबूलाल बैस (53) है. हादसा काटोल-नागपुर मार्ग पर सावली फाटा परिसर में हुआ. बैस बाइक क्रमांक एमएच 31/एएक्स 2158 पर खेत गए थे. काफी देर होने पर भी घर नहीं लौटने पर परिजन उन्हें ढूंढने निकले. वे बाइक समेतजाम नदी पुल के नीचे पड़े दिखाई दिए. गंभीर चोटें आने से बैस ने दम तोड़ दिया. काटोल थाने के एएसआई जवाहर चव्हाण मामले की जांच कर रहे हैं.

Web Title: nagpur crime case Grandmother dies young man hanged himself know reason police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे