ऑनलाइन जुए में 58.42 करोड़ की धोखाधड़ी, गोंदिया के सट्टेबाज सोंटू जैन के घर नागपुर पुलिस का छापा, 15 किलो सोना, 200 किलो चांदी, 18 करोड़ नकदी, आरोपी फरार
By फहीम ख़ान | Updated: July 22, 2023 22:09 IST2023-07-22T19:21:38+5:302023-07-22T22:09:46+5:30
नागपुरः घर से सोने की बिस्किट, गहने सहित 15 किलो सोना, 200 किलो चांदी और करीब 18 करोड़ रुपए नकदी मिलने की जानकारी सामने आ रही है जिसे पुलिस ने जब्त किया है.

ऑनलाइन जुए में 58.42 करोड़ की धोखाधड़ी, गोंदिया के सट्टेबाज सोंटू जैन के घर नागपुर पुलिस का छापा, 15 किलो सोना, 200 किलो चांदी, 18 करोड़ नकदी, आरोपी फरार
नागपुरः शहर के एक अनाज व्यापारी को गोंदिया के आरोपी सट्टेबाज ने साथी की मदद से ऑनलाइन गेमिंग पर सट्टा लगाकर करोड़ों रुपए की कमाई करने का झांसा देकर 58 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की रकम से ठगा है. आरोपी गोंदिया सिविल लाइंस, काका चौक निवासी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन है.
यह शिकायत फरियादी ने शुक्रवार 21 जुलाई की सुबह 10.30 बजे साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर की थी. जिसके बाद नागपुर पुलिस ने शनिवार, 22 जुलाई को जैन के घर पर दबिश दी. इस सर्चिंग कार्रवाई के दौरान पुलिस को जैन के घर से सोने की बिस्किट, गहने सहित 15 किलो सोना, 200 किलो चांदी और करीब 18 करोड़ रुपए नकदी मिलने की जानकारी सामने आ रही है जिसे पुलिस ने जब्त किया है.
हालांकि आरोपी फरार हो गया. उसकी पुलिस तलाश कर रही है. इस कार्रवाई से ऑनलाइन गेमिंग में लिप्त बड़े सट्टेबाजों में खलबली मची हुई है. शनिवार को पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने पत्र परिषद में बताया कि फरियादी की जैन से एक मित्र के जरिए पहचान हुई थी. जैन ने फरियादी को ऑनलाइन गेम पर सट्टेबाजी की आदत लगाई.
उसके बाद गेमिंग का लिंक और यूजरनेम और पासवर्ड भेजकर बड़ा सट्टा लगाने पर मजबूर किया था. इस तरह फरियादी काफी बड़ी रकम हार चुका था. यह पैसे रिकवर करने के लिए मित्रों के उधार लेकर जैन के बताए अनुसार सट्टा लगाने लगा. लेकिन फरियादी को नुकसान हो रहा था, जबकि आरोपी जैन को फायदा होता रहा.
इसके चलते ऑनलाइन लिंक के बोगस होने का संदेह हुआ. इस तरह आरोपी ने लिंक में सेटिंग करके शिकायतकर्ता को बोगस ऑनलाइन लिंक में खेलने के लिए बाध्य करके 58 करोड़ 42 लाख 16 हजार 600 रुपए की धोखाधड़ी की. इससे आहत होकर फरियादी ने मित्रों से उधार मांगी रकम आरोपी से वापस देने की मांग की.
इस पर आरोपी ने फरियादी को जान से मारने की धमकी देकर 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी. फरियादी की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 468, 386, 120 (ब), 66 (ड) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
स्पेशल टीम कर रही जांच
पुलिस आयुक्त के अनुसार बड़ा और गंभीर मामला होने से विस्तृत जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट्स और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है. आरोपी सट्टेबाज बुकी के एजेंट देश के विविध शहरों और विदेशों में भी होने की संभावना को देखते हुए मामले की गहराई से जांच की जाएगी.
2 मशीनों से नोटों की गिनती
नागपुर पुलिस की टीम शुक्रवार की रात ही गोंदिया पहुंच गई थी. शनिवार को सुबह गोंदिया पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने जैन के घर दबिश दी. उसके घर से बरामद नोटों के बंडल देखते हुए पुलिस 2 मशीनों की मदद से नोट की गिनती कर रही है. खबर लिखे जाने तक जैन के घर से कितना सोना, गहने और रकम बरामद हुई, इसका आंकड़ा स्पष्ट नहीं हो सका था.