Nadia Murder Crime News: कारोबारी सुमन चक्रवर्ती और चालक की चाकू घोंपकर हत्या, निर्माणाधीन मकान से शव बरामद, शवों पर कई घाव
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2024 12:32 IST2024-07-26T12:31:08+5:302024-07-26T12:32:03+5:30
Nadia Murder Crime News: कारोबारी के परिवार ने पुलिस को बताया कि चक्रवर्ती दोपहर में किसी से मिलने अनुलिया इलाके में गए थे।

सांकेतिक फोटो
Nadia Murder Crime News: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बृहस्पतिवार को एक कारोबारी और उसके चालक की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के रानाघाट कस्बे की है। उन्होंने बताया कि अनुलिया इलाके में एक निर्माणाधीन मकान से सुमन चक्रवर्ती और उनके चालक के शव बरामद किए गए। शवों पर चाकू से हमले के निशान थे। कारोबारी के परिवार ने पुलिस को बताया कि चक्रवर्ती दोपहर में किसी से मिलने अनुलिया इलाके में गए थे। बाद में परिवार के सदस्यों का उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
बंगाल के जलपाईगुड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता की पीटकर हत्या
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी में बृहस्पतिवार को कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर पेड़ से बांधकर लोगों के एक समूह द्वारा पिटाई किये जाने के बाद मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात पड़ोसियों के साथ किसी विवाद को लेकर माणिक रॉय को सरिया और डंडों से पीटा गया।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक पुलिस दल ने बचाया और गंभीर हालत में जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया। रॉय की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। उनके परिवार के सदस्यों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने दावा किया कि हमलावरों में से कुछ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के थे।
घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रॉय की पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें कुछ समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।