मुजफ्फरपुरः मकान से तीन टाइम बम बरामद, मामा-भांजा सहित 3 लोगों को हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी 

By एस पी सिन्हा | Updated: February 11, 2023 18:57 IST2023-02-11T18:56:26+5:302023-02-11T18:57:08+5:30

बिहीरः डीएसपी टाउन राघव दयाल ने टाइम बम मिलने की पुष्टि की है। मौके से मामा-भांजा सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Muzaffarpur Three time bombs recovered house 3 people including uncle-nephew in custody police investigation | मुजफ्फरपुरः मकान से तीन टाइम बम बरामद, मामा-भांजा सहित 3 लोगों को हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी 

अपराधियों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी चल रही है।

Highlightsसैफ आलम उर्फ शिबू और जावेद अहमद उर्फ सिक्कू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामा-भांजा के अलावे पकड़े गए अन्य अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी चल रही है।

पटनाः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन कोठिया मोहल्ले के एक मकान से तीन टाइम बम बरामद किया गया है। टाइम बम मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। डीएसपी टाउन राघव दयाल ने टाइम बम मिलने की पुष्टि की है। मौके से मामा-भांजा सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। 

 

बताया जाता है कि तीनकोठियां में छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुंची थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक घर से तीन टाइम बम बरामद किया है। साथ ही इस दौरान मौके से कई अन्य चीजें भी बरामद किया गया है। मौके से तीन अपराध कर्मियों को भी दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों में एक मामा और भांजा भी शामिल है।

सैफ आलम उर्फ शिबू और जावेद अहमद उर्फ सिक्कू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामा-भांजा के अलावे पकड़े गए अन्य अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी चल रही है।

बरामद किए गए तीनों बम को पुलिस की टीम ने बम निरोधक दस्ते के हवाले कर दिया है। जिसे सफलतापूर्वक बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया। पूछे जाने पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मिठनपुरा इलाके से बम बरामद हुआ है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

Web Title: Muzaffarpur Three time bombs recovered house 3 people including uncle-nephew in custody police investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे