मुजफ्फरपुर शेल्टर होम: बृजेश ठाकुर की सहयोगी मधु ने किए चौंकाने वाले खुलासे, नेताओं और अधिकारियों को करती थी लड़कियों की सप्लाई

By एस पी सिन्हा | Published: November 24, 2018 09:05 PM2018-11-24T21:05:11+5:302018-11-24T21:05:11+5:30

मधु ने बालिका गृह आनेवाले कुछ बड़े सफेदपोशों के संबंध में भी सीबीआइ को बताया है। उसने उन लोगों के नंबर भी उपलब्ध कराए हैं।

Muzaffarpur Shelter home case: Brajesh thakur closest Madhu was supplying girls to politicians and officers said in front of CBI | मुजफ्फरपुर शेल्टर होम: बृजेश ठाकुर की सहयोगी मधु ने किए चौंकाने वाले खुलासे, नेताओं और अधिकारियों को करती थी लड़कियों की सप्लाई

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम: बृजेश ठाकुर की सहयोगी मधु ने किए चौंकाने वाले खुलासे, नेताओं और अधिकारियों को करती थी लड़कियों की सप्लाई

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका अल्पवास गृह यौन हिंसा मामले में रिमांड पर ली गई मधु से पूछताछ में सीबीआइ को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। सूत्रों की मानें तो मधु से पूछताछ में कांड के मास्‍टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर के साथ पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के गहरे रिश्ते की जानकारी मिली है। इसके बाद मंजू वर्मा से भी बालिका गृह कांड में सीबीआइ पूछताछ की संभावना बढ़ गई है। 

यहां बता दें कि आर्म्‍स एक्‍ट में गिरफ्तार मंजू वर्मा को बिहार की बेगूसराय पुलिस एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।

बीते दिनों टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में बिहार के 15 शेल्‍टर होम में लड़कियों की प्रताड़ना व यौन हिंसा की जानकारी मिली थी। जब मामले ने तूल पकड़ा तो मुजफ्फरपुर के बालिका अल्पवास गृह पर पुलिस ने दबिश दी। बालिका अल्पवास गृह संचालक ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे तत्‍कालीन समाज कल्‍याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के संबंधों के उजागर होने के बाद मंत्री को इस्‍तीफा देना पड़ा।

अब ब्रजेश की राजदार रही मधु ने हाल में गिरफ्तारी के बाद ब्रजेश के साथ पूर्व मंत्री मंजू वर्मा से गहरे रिश्‍तों का भी खुलासा कर दिया है। बताया जाता है कि मधु ने बालिका गृह आनेवाले कुछ बड़े सफेदपोशों के संबंध में भी सीबीआइ को बताया है। उसने उन लोगों के नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। 

हालांकि, सीबीआइ ने अधिकारिक रूप से कुछ कहने से बच रही है। अधिकारियों का केवल इतना ही कहना है कि मधु को पांच दिनों के रिमांड पर लिया गया है। उससे मिली जानकारी की जांच कर सीबीआइ आगे की कार्रवाई करेगी।

Web Title: Muzaffarpur Shelter home case: Brajesh thakur closest Madhu was supplying girls to politicians and officers said in front of CBI

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे