लाइव न्यूज़ :

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड: कोर्ट में ब्रजेश ठाकुर सहित 10 आरोपियों की हुई पेशी, कहा- जेल में जान को है खतरा  

By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2018 17:13 IST

जफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पटना तथा बेगूसराय स्थित आवासों सहित चार जिलों में लगभग एक दर्जन संपत्तियों पर छापेमारी की।

Open in App

पटना,18 अगस्त:बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह दुष्कर्म कांड मामले में आज ब्रजेश ठाकुर समेत सभी दस आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई। सभी आरोपियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के मार्फत की गई। सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस तरह से पेशी हुई है। इस दौरान कोर्ट ने ब्रजेश को अपनी सफाई में बोलने का मौका दिया गया। लेकिन पेशी के दौरान ब्रजेश ने कोर्ट से चौंका देने वाली बात कही है। ब्रजेश ने कहा कि मुझे माओवादी के सेल में रख दिया गया है। 

उसने अलग सेल की मांग करते हुए कहा कि जहां उसे रखा गया है वो सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है, क्योंकि जेल में उसकी जान को खतरा है। यहां बता दें कि पिछले दिनों अदालत में पेशी के दौरान ब्रजेश ठाकुर पर स्याही फेंकने की घटना हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते खास इंतजाम किये। अदालत द्वारा पुलिस का आग्रह स्वीकार कर लिये जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले की जांच कर रही सीबीआई ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर ले सकती है।

इससे पहले, मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पटना तथा बेगूसराय स्थित आवासों सहित चार जिलों में लगभग एक दर्जन संपत्तियों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय तथा मोतिहारी में छापे मारे गये। अधिकारियों ने कहा है कि पूर्व मंत्री के पटना आवास के अलावा सीबीआई ने मुजफ्फरपुर में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के मित्रों और रिश्तेदारों के परिसरों की भी तलाशी ली।

सूत्रों के अनुसार, पटना के स्ट्रैंड रोड स्थित मंजू वर्मा के सरकारी बंगले में छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने उनसे तथा उनके पति चंदेश्वर वर्मा से पूछताछ की। समझा जाता है कि एजेंसी ने मंजू वर्मा के निजी सचिव अमरेश कुमार तथा उनकी पत्नी पूनम कुमारी को समन किया तथा पूछताछ की। बाद में उन्हें और पूछताछ के लिए किसी अज्ञात स्थान पर ले गई। केंद्रीय जांच एजेंसी ने ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ की गतिविधियों से करीब से जुडी रही मधु कुमारी के घर पर भी छापेमारी की। वह फरार है। एजेंसी ने मुजफ्फरपुर जिले के पंचडाहा गांव स्थित ठाकुर के पैतृक आवास पर भी छापा मारा था। मंजू वर्मा ने यह खुलासा होने के बाद कि उनके पति से ठाकुर ने इस साल जनवरी से लेकर जून तक 17 बार बात की थी, समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। 

टॅग्स :मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार मामलाबिहारसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत