बिहारः मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी ने कौड़ी के दाम बेची करोड़ों की संपत्ति, कस रहा सीबीआई का शिकंजा

By एस पी सिन्हा | Published: August 10, 2018 07:03 PM2018-08-10T19:03:40+5:302018-08-10T19:03:40+5:30

ईडी द्वारा ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति की जांच होने की भनक लगते ही ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद ने 11 कट्ठे की महंगी जमीन लगभग दो करोड रुपए में बेच दी है।

Muzaffarpur sex abuse case: main accused Brajesh Thakur sold his property very cheap | बिहारः मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी ने कौड़ी के दाम बेची करोड़ों की संपत्ति, कस रहा सीबीआई का शिकंजा

बिहारः मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी ने कौड़ी के दाम बेची करोड़ों की संपत्ति, कस रहा सीबीआई का शिकंजा

पटना, 10 अगस्तःबिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका अल्पवास गृह यौन शोषण कांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब चल-अचल संपत्ति जब्त होने की भनक लगते ही मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद ने शहर की 11 कट्ठे महंगी जमीन लगभग दो करोड रुपए में बेच दी है। बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति की जांच होने की भनक लगते ही ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद ने 11 कट्ठे की महंगी जमीन लगभग दो करोड रुपए में बेच दी है।

रजिस्ट्रार कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जमीन का सौदा ब्रजेश ठाकुर और उसके एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति पर एफआईआर दर्ज होने के बाद हुआ है। बेची गई जमीन की मार्केट वैल्यू दो करोड से ज्यादा बताई जा रही है। उधर सीबीआई के ब्रजेश ठाकुर और उसके एनजीओ के सारे बैंक खाते सील करने के आदेश के बाद यह मामला सामने आया है। सीबीआई ने अब ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लेने की कवायद तेज कर दी है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई को ब्रजेश ठाकुर द्वारा काली कमाई कर करोडों की संपत्ति अर्जित करने के पुख्ता सबूत मिले थे। ब्रजेश ठाकुर के परिजनों को संपत्ति जब्त होने की आशंका थी, जिसके बाद ये जमीन बेची गई।

वहीं, मुजफ्फरपुर में इस जमीन का बाजार मूल्य के हिसाब से आंकडा कहीं अधिक हो सकता है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि बाकी पैसा ब्लैक मनी के तौर पर नकदी में लिया गया होगा। यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब सीबीआई ब्रजेश ठाकुर और उसके एनजीओ की संपत्ति जब्त करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को ही सीबीआई ने बृजेश ठाकुर और उसके एनजीओ के सारे बैंक खाते सील करने के आदेश दिए थे।

सीबीआई के शुरुआती आकलन के मुताबिक सेवा संकल्प एवं विकास समिति को मिले सरकारी फंड से ब्रजेश ठाकुर ने लगभग 20 करोड रुपए की संपत्ति अर्जित की है। ब्रजेश ठाकुर के अलावा उनके सगे-संबंधियों के बैंक अकाउंट को भी सीबीआई खंगाल रही है। इसी बीच अचल संपत्ति बेचने का मामला सामने आने के बाद सीबीआई अपनी कार्रवाई तेज कर सकती है। मुजफ्फरपुर के साहू रोड में सरकार प्रायोजित बालिका गृह का संचालन ठाकुर का एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति कर रहा था। इस एनजीओ की सात महिलाकर्मियों समेत कुल 10 लोग गिरफ्तार किए गए थे। ठाकुर समेत सभी 10 आरोपियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Muzaffarpur sex abuse case: main accused Brajesh Thakur sold his property very cheap

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे