पंजाब नेशनल बैंक को निशाना बनाया, छह की संख्या में आए अपराधियों ने नौ लाख लूटे, पीछा कर लोगों ने तीन को दबोचा

By एस पी सिन्हा | Updated: January 4, 2022 19:27 IST2022-01-04T19:25:03+5:302022-01-04T19:27:52+5:30

छह की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से करीब नौ लाख रुपये लूट लिए. भागने के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.

Muzaffarpur Punjab National Bank six number criminals looted nine lakhs arms bihar patna | पंजाब नेशनल बैंक को निशाना बनाया, छह की संख्या में आए अपराधियों ने नौ लाख लूटे, पीछा कर लोगों ने तीन को दबोचा

बैंक में मौजूद महिलाओं ने भी कैशियर का साथ दिया. इससे बड़ी लूट नहीं हो सकी.

Highlightsफायरिंग के बावजूद स्‍थानीय लोगों ने हिम्‍मत दिखाई.लूटे गए पैसे के साथ तीन अपराधी भागने में सफल रहे.हेड कैशियर नंदनलाल सहनी ने बताया कि पेमेंट के लिए ग्राहक कतार में थे.

पटनाः बिहार में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं.

इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बाजार में बेखौफ अपराधियों ने आज दोपहर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को निशाना बनाया और रुपया लूटकर फरार हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार छह की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से करीब नौ लाख रुपये लूट लिए. भागने के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.

हालांकि फायरिंग के बावजूद स्‍थानीय लोगों ने हिम्‍मत दिखाई. उनलोगों ने पीछा कर तीन डकैतों को दबोच लिया. उनकी जमकर धुनाई कर दी. लूटे गए पैसे के साथ तीन अपराधी भागने में सफल रहे. घटना दोपहर 2:42 बजे की बताई जा रही है. हेड कैशियर नंदनलाल सहनी ने बताया कि पेमेंट के लिए ग्राहक कतार में थे.

इसी दौरान एक अपराधी आगे और दूसरा पीछे से आ गया. उनके सिर पर पिस्‍टल की बट से मारकर जख्‍मी कर दिया. हथियार के बल पर बैंक की शाखा में मौजूद सभी को कब्जे में ले लिया. लुटेरों ने कैशियर से लाकर की चाबी मांगी. कैशियर ने हिम्मत दिखाते हुए चाबी नहीं दी. बैंक में मौजूद महिलाओं ने भी कैशियर का साथ दिया. इससे बड़ी लूट नहीं हो सकी.

लुटेरे काउंटर में रखे कैश ही लूट सके. करीब तीन मिनट में वे आठ-नौ लाख रुपये लेकर निकल गए. लूट कितनी की हुई है यह अभी पता नहीं चला है. बैंक कर्मचारी रुपए का मिलान कर रहे हैं. घटना की सूचना पर एसडीपीओ राजेश शर्मा समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. पकड़े गये अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही भागे लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. 

Web Title: Muzaffarpur Punjab National Bank six number criminals looted nine lakhs arms bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे