भाई को घर सहित बम से उड़ाने का बनाया प्लान, नौ केन बम बरामद, ऐसे हुआ खुलासा, जानिए पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: February 5, 2022 04:09 PM2022-02-05T16:09:03+5:302022-02-05T16:10:59+5:30

पुलिस ने मौके से रामनरेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया है.बताया जाता है कि केन बम बरामद किये जाने के बाद सभी बम को डिफ्यूज कर दिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

Muzaffarpur plan made house brother nine cane bombs recovered bihar police case crime land | भाई को घर सहित बम से उड़ाने का बनाया प्लान, नौ केन बम बरामद, ऐसे हुआ खुलासा, जानिए पूरा मामला

पुलिस की पूछताछ में उसने भूमि विवाद में अपने भाई रमेश सहनी की हत्या करने के लिए बम बनाने की बात स्वीकार की है. (fiel ptoto)

Highlightsएसएसपी जयंत कांत ने कहा कि गिरफ्तार सख्स से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.एसएसपी ने बताया कि बम शौचालय की टंकी के बगल में छुपाकर रखे गए थे. गिरफ्तार रामनरेश सहनी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पटनाः उत्तर बिहार की राजधानी कही जानेवाली मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेरियाही में रामनरेश सहनी के घर से नौ जिंदा बम बरामद होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

रामनरेश सहनी डकैत रहा है और पूरे गांव को बम से दहलाने व हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने मौके से रामनरेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया है.बताया जाता है कि केन बम बरामद किये जाने के बाद सभी बम को डिफ्यूज कर दिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

इस मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि गिरफ्तार सख्स से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. एसएसपी ने बताया कि बम शौचालय की टंकी के बगल में छुपाकर रखे गए थे. गिरफ्तार रामनरेश सहनी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस की पूछताछ में उसने भूमि विवाद में अपने भाई रमेश सहनी की हत्या करने के लिए बम बनाने की बात स्वीकार की है. उसने पुलिस को बताया कि खुद ही इन बमों को तैयार किया है. वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. कथैया के थानेदार ने बताया कि रमेश सहनी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस की मानें तो राम नरेश सहनी हिस्ट्रीशीटर रहा है.

अपने समय का कुख्यात डकैत था. उसके घर से वर्षों पहले रायफल आदि बरामद हो चुका है. देवरिया थाने की पुलिस आर्म्स एक्ट में उसे जेल भेज चुकी है. पुलिस आरोपित से यह जानने के प्रयास में है कि वह बारूद व अन्य विस्फोटक समाग्री कहां से लाया? पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है. मोबाइल की वैज्ञानिक जांच कराने की कवायद सर्विलांस सेल शुरू कर दी है.

थानेदार ने बताया कि रामनरेश के नक्सलियों से संपर्क होने की बात सामने आ रही जिसका सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार रामनरेश बम बनाने में दक्ष है. वह बम बनाकर बिक्री भी करता है. उसके नक्सलियों से संबंध के बिंदु पर भी जांच-पड़ताल की जा रही है. क्योंकि भाई को मारने के लिए इतनी संख्या में बम तैयार करने की बात गले नहीं उतर रही.

इसके अलावा अपराधियों से उसकी साठगांठ का भी पता लगाया जा रहा है. वह हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी के लिए काफी सक्रिय था. गांव में वह बहिरा के नाम से जाना जाता है. थानेदार ने बताया कि केन बम सुतली से बांधा गया था और उसके अंदर बारूद व अन्य विस्फोटक समाग्री भरे हुए थे. इससे उसका वजन करीब 250 ग्राम का था. अगर बम फटता तो इसके धमाके से काफी बर्बादी होती. जिससे जान माल की भी भारी क्षति होती.

Web Title: Muzaffarpur plan made house brother nine cane bombs recovered bihar police case crime land

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे