मुजफ्फरपुरः सनकी पुत्र ने पहले मां-पिता को पीटा, फिर धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला, आखिर क्या था इनका कसूर

By एस पी सिन्हा | Published: March 26, 2022 05:17 PM2022-03-26T17:17:23+5:302022-03-26T17:18:25+5:30

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र में खुटाही गांव का मामला है. पारिवारिक विवाद के दौरान सनकी बेटे ने अपने ही मां और पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी.

Muzaffarpur eccentric son beat mother father strangled death sharp-edged weapon bihar police crime case | मुजफ्फरपुरः सनकी पुत्र ने पहले मां-पिता को पीटा, फिर धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला, आखिर क्या था इनका कसूर

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Highlightsघटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.युवक ने अपने मां-बाप से कुछ पैसे की मांग की थी.दंपति की पहचान 60 वर्षीय शारदा देवी और 65 वर्षीय शंभू सहनी के रूप में की गई है.

पटनाः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र में खुटाही गांव से एक रुह को कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सनकी पुत्र के द्वारा अपने माता-पिता को ही मौत के घाट उतार दिया गया.

आज सुबह- सुबह शुरू हुए के पारिवारिक विवाद के दौरान सनकी बेटे ने अपने ही मां और पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घर के अन्य सदस्य ने ही शोर मचाकर लोगों को इसकी जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने अपने मां-बाप से कुछ पैसे की मांग की थी. यह मांग पूरी नहीं की गई तो वह उग्र हो गया और दोनों को पीटना शुरू कर दिया.

उसके बाद जब दोनों अधमरे हालत में बेसुध पड़ गये तो धारदार हथियार से उनके गले को रेत डाला. मृतक दंपति की पहचान 60 वर्षीय शारदा देवी और 65 वर्षीय शंभू सहनी के रूप में की गई है. हत्या का आरोप अजय सहनी पर लगा है, जिसने अपने पिता शंभू सहनी और माता शारदा देवी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपित ने जब दोनों को पीटना शुरू किया तो उसकी भाभी भी वहां मौजूद थी.

उसने अजय को काफी समझाना चाहा, लेकिन उसके सिर पर मानो खून सवार था. जब दोनों की हत्या उसने गला रेतकर कर दी तो उसकी भाभी जो चश्मदीद थी, उसने बाहर निकलकर लोगों को इसकी जानकारी दे दी. स्थानीय लोगों को जब इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो वे लोग घटनास्थल पर गये. लेकिन मौका पाते ही आरोपित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया.

आरोपित अजय घर से लोगों को धमकी देता रहा, लेकिन लोगों ने पुलिस को फौरन इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों की मानें तो आरोपी अजय सहनी की मानसिक हालत ठीक नहीं है.

Web Title: Muzaffarpur eccentric son beat mother father strangled death sharp-edged weapon bihar police crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे