Muzaffarpur Bhai Murder: प्यार अंधा होता है..., पति ने छोड़ा और जीजा से अवैध संबंध, भाई ने किया विरोध तो लोहे रॉड मारकर हत्या, सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया

By एस पी सिन्हा | Updated: July 27, 2024 15:40 IST2024-07-27T15:39:07+5:302024-07-27T15:40:24+5:30

Muzaffarpur Bhai Murder: सूचना मिलते ही कांटी थाना अध्यक्ष एफएसएल की टीम के साथ पहुंचकर शव के अवशेष को बरामद किया।

Muzaffarpur Bhai Murder Sister Komal Kumari along jija Sanjeev Singh brutally murder her brother hitting iron rod burnt body hurry bihar police | Muzaffarpur Bhai Murder: प्यार अंधा होता है..., पति ने छोड़ा और जीजा से अवैध संबंध, भाई ने किया विरोध तो लोहे रॉड मारकर हत्या, सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया

file photo

Highlightsहत्या के आरोपी बहन कोमल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। जीजा संजीव सिंह के साथ मिलकर अपने सगे भाई की हत्या कर दी।कोमल कुमारी अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी।

Muzaffarpur Bhai Murder: कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है और इसमें प्रेमी-प्रेमिका को जात-पात, बड़े-छोटे, अपना और पराया किसी चीज का भेदभाव नहीं दिखता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आया है, जहां प्यार के बीच कांटा बने अपने ही भाई को एक कलयुगी बहन ने लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी। यही नहीं शव को आनन फानन में जलाया जा रहा था, तभी मृतक रितेश कुमार की पत्नी ने इस मामले की सूचना कांटी थाने के पुलिस को दे दी। वहीं, सूचना मिलते ही कांटी थाना अध्यक्ष एफएसएल की टीम के साथ पहुंचकर शव के अवशेष को बरामद किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कांटी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस की एक विशेष टीम ने जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बहन कोमल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि बहन कोमल कुमारी ने जीजा संजीव सिंह के साथ मिलकर अपने सगे भाई की हत्या कर दी।

कहा जा रहा है कि कोमल कुमारी अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी। इस दौरान उसके संबंध अपने जीजा संजीव सिंह के साथ बन गए। जब इस बात की भनक कोमल के भाई को लगी तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद भाई के विरोध से परेशान होकर बहन कोमल ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

जीजा संजीव सिंह के साथ मिलकर अपने सगे भाई रितेश की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए जलाने लगी डीएसपी पश्चिम अभिषेक आनंद ने बताया कि बीते दिनों कांटी थाना क्षेत्र के अकुराहा में एक युवक को उसकी बहन कोमल कुमारी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या कर कर दी थी।

इस बात की सूचना मृतक रितेश की पत्नी ने पुलिस को दी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कांटी थाना की पुलिस और एसएफएल की टीम को मौके पर भेजा गया। जहां टीम ने श्मशान घाट से कुछ अवशेष को बरामद किया। इसके बाद पुलिस जांच करती हुई मृतक युवक के बहन के घर पर पहुंची तो टीम ने देखा कि घर की अच्छे से सफाई की गई है।

बावजूद इसके टीम को वहां से कुछ खून के छींटे और लोहे का एक रॉड बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि कोमल ने अपने जीजा संजीव सिंह समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने भाई की लोहे के रॉड से मारकर निर्मम हत्या कर दी। शक के आधार पर पुलिस ने रितेश की बहन कोमल को हिरासत में लिया और सख्ती से उससे पूछताछ की तो सब कुछ बता दी।

Web Title: Muzaffarpur Bhai Murder Sister Komal Kumari along jija Sanjeev Singh brutally murder her brother hitting iron rod burnt body hurry bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे