पति-पत्नी में झगड़ा, पिता ने दो साल की बेटी को जमीन पर पटका, मौत
By भाषा | Updated: February 21, 2022 21:48 IST2022-02-21T21:47:30+5:302022-02-21T21:48:59+5:30
पीड़िता के करीबी रिश्तेदार सरफराज़ ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि बच्ची आयत के पिता शाहनवाज़ और उसकी मां के बीच झगड़ा हो रहा था।

पुलिस ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
मुजफ्फरनगरःउत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले में पत्नी के साथ झगड़े के दौरान एक शख्स ने सोमवार को अपनी दो साल की बेटी को कथित रूप से ज़मीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सदस्य जल्दबाजी में बच्ची के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।
लेकिन पुलिस फिरोज़ाबाद गांव पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़िता के करीबी रिश्तेदार सरफराज़ ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि बच्ची आयत के पिता शाहनवाज़ और उसकी मां के बीच झगड़ा हो रहा था।
तभी शाहनवाज़ ने बच्ची को ज़मीन पर पटक दिया जिस वजह से उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। ककरोली थाने के प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि शाहनवाज़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक कार और मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में कम से कम चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमानगढ़ के करीब बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी जिसमें चार युवकों की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान रोहित गोड़ (19), कालेश्वर गोड़ (22), घनश्याम गोड़ (22) और शिवनारायण गोड़ (19) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि ये चारों मोटरसाइकिल पर सवार थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।