मुजफ्फरनगरः घरेलू विवाद में घर में सो रहे पति खुर्शीद के गले पर धारदार हथियार से रेता?, पत्नी सुमैया अरेस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2025 20:41 IST2025-06-08T20:41:24+5:302025-06-08T20:41:53+5:30
Muzaffarnagar: सुमैया ने शनिवार रात को सोते समय अपने पति खुर्शीद की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया।

सांकेतिक फोटो
Muzaffarnagar:उत्तर प्रदेश के शामली जिले में घरेलू विवाद में पति की गला रेतकर हत्या करने के प्रयास में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कोतवाली थानाक्षेत्र के मनिहारा मोहल्ले में रहने वाली सुमैया ने शनिवार रात को सोते समय अपने पति खुर्शीद की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र कसाना ने यहां संवाददाताओं को बताया कि घायल खुर्शीद को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर सुमैया को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, सुमैया की शादी आठ वर्ष पहले खुर्शीद से हुई थी लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। पुलिस ने बताया कि सुमैया ने घर में सो रहे खुर्शीद के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।