मुजफ्फरनगरः पति के हाथों पिटाई से आहत 32 वर्षीय पत्नी ने अपने चार बच्चों के साथ गंगा नहर में लगाई छलांग, जानें पूरा माजरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2022 15:11 IST2022-03-20T15:10:34+5:302022-03-20T15:11:57+5:30

पुलिस ने बताया कि भोपा गांव के पास की यह घटना शनिवार शाम की है। रीना की शादी संदीप से हुई थी और दोनों अलावलपुर गांव में रहते थे।

Muzaffarnagar 32-year-old wife hurt beat hands her husband jump Ganga canal four children uttar pradesh police | मुजफ्फरनगरः पति के हाथों पिटाई से आहत 32 वर्षीय पत्नी ने अपने चार बच्चों के साथ गंगा नहर में लगाई छलांग, जानें पूरा माजरा

पुलिस ने यह जानकारी दी।

Highlights संदीप नशे की हालत में घर आया और रीना के साथ मारपीट करने लगा।गुस्से में रीना अपने बच्चों के साथ घर से निकली और जा कर नहर में कूद गई। दो बच्चों- तीन वर्षीय निविका और नौ वर्षीय संध्या को बचा लिया गया है।

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पति के हाथों पिटाई से आहत 32 वर्षीय एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ ऊपरी गंगा नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रीना और उसके दो बच्चों- तीन वर्षीय निविका और नौ वर्षीय संध्या को बचा लिया गया है।

 

लेकिन उसके दो अन्य बच्चों, आठ वर्षीय सूरज और पांच वर्षीय छवि का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि भोपा गांव के पास की यह घटना शनिवार शाम की है। रीना की शादी संदीप से हुई थी और दोनों अलावलपुर गांव में रहते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को संदीप नशे की हालत में घर आया और रीना के साथ मारपीट करने लगा।

उन्होंने बताया कि गुस्से में रीना अपने बच्चों के साथ घर से निकली और जा कर नहर में कूद गई। एक अन्य घटना में, भोपा थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव में जितेंद्र नाम के 35 वर्षीय व्यक्ति ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जितेंद्र द्वारा इस्तेमाल किए गए तमंचे को जब्त किया गया है।

Web Title: Muzaffarnagar 32-year-old wife hurt beat hands her husband jump Ganga canal four children uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे