चार शादी करने वाले युवक की हत्या का खुलासा, पहली पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी हत्या

By भाषा | Published: June 26, 2020 06:38 AM2020-06-26T06:38:54+5:302020-06-26T06:38:54+5:30

मृतक विकास अपनी संपत्ति रजनी को छोड़ अन्य पत्नियों के नाम कराना चाहता था. इसी के चलते उसकी हत्या हुई है.

Murder of four married man exposed, first wife killed by contract | चार शादी करने वाले युवक की हत्या का खुलासा, पहली पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी हत्या

मृतक विकास की हत्या 19 जून को हुई थी

Highlightsविकास की हत्या के लिए आरोपियों को छह लाख रुपये दिए गए थेविकास ने पिछले तीन साल में तीन शादियां कर ली थी

 उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बड़ौत इलाके में पुलिस ने पांच दिन पहले एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को उसकी पहली पत्नी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि मारा गया युवक विकास 2017 से 2020 के बीच तीन अन्य लड़कियों से भी शादी कर चुका था। वह अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर अपनी सम्पत्ति अन्य पत्नियों के नाम कर रहा था। इसी कारण पहली पत्नी ने छह लाख रुपए की सुपारी देकर कराई थी।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि गत 19 जून की रात को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर बड़ौली गांव निवासी विकास उर्फ नीटू (32) की तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान संदेह उत्पन्न होने पर रोहित उर्फ पुष्पेंद्र, सुधीर और विकास की पत्नी रजनी को गुरुवार सुबह दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

सिंह ने बताया कि रोहित के कब्जे से एक लाख बीस हजार रुपये नकद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा और अभियुक्त सुधीर के कब्जे से दो लाख रुपये की नकदी और एक कार बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि विकास दिल्ली में प्लेसमेंट कंपनी चलाता था। उसकी शादी करीब 11 साल पूर्व दिल्ली की ही रहने वाली रजनी के साथ हुई थी, जिसके दो बच्चे है। इसके अतिरिक्त विकास ने वर्ष 2017-2020 तक तीन अन्य युवतियों से शादी कर ली थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘इसकी जानकारी सुधीर ने रजनी को दी थी। सुधीर और विकास कंपनी में एक साथ काम करते थे। विवाद होने पर विकास ने सुधीर को कंपनी से निकाल दिया था। पता चलने पर रजनी ने सुधीर के साथ मिलकर पति विकास की हत्या करने की योजना बनाई।

सुधीर ने शूटर रोहित उर्फ पुष्पेंद्र, सचिन और रवि को छह लाख रुपए बतौर सुपारी दिये। योजना के अनुसार आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया। फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।’’

Web Title: Murder of four married man exposed, first wife killed by contract

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे