सात दिन में 14 लोगों की हत्या से दहला प्रयागराज, खेवराजपुर गांव में घर के मुखिया, पत्नी, बहू, बेटी और नातिन मृत मिले, सपा और बसपा ने सरकार पर किया हमला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 23, 2022 17:16 IST2022-04-23T15:51:50+5:302022-04-23T17:16:06+5:30

Murder in Prayagraj: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थरवई थाने की पुलिस को सुबह साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एक घर में चार-पांच लोग मृत अवस्था में मिले हैं। इस सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

Murder in Prayagraj killing 14 people seven days husband wife, daughter-in-law, daughter and grandson were found dead Khevrajpur village | सात दिन में 14 लोगों की हत्या से दहला प्रयागराज, खेवराजपुर गांव में घर के मुखिया, पत्नी, बहू, बेटी और नातिन मृत मिले, सपा और बसपा ने सरकार पर किया हमला

सुबह 5 बजे पुलिस को ख़बर मिली थी कि एक ही परिवार के 5 लोग मृत अवस्था में पाए गए हैं।

Highlightsबसपा की मुखिया मायावती ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है।गंगापार फूलपुर थाना क्षेत्र के ढोकरी गांव में 2 लोगों की जान चली गई।प्रथम दृष्टया में शव पर धारदार चोट के निशान हैं और घर पर आग भी लगी थी।

प्रयागराजः  उत्तर प्रदेश में धर्म की नगरी प्रयागराज में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। सात दिन के अंदर 14 लोगों की हत्या हो गई। गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव (23 अप्रैल) में 5 लोगों की हत्या हुई है। गंगापार फूलपुर थाना क्षेत्र के ढोकरी गांव (19 अप्रैल) में 2 लोगों की जान चली गई। पुलिस प्रशासन हैरान है।

16 अप्रैल को प्रयागराज के गंगापार नवाबगंज (16 अप्रैल) में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति घर पर मृत पाये गए, जबकि सोरांव थानाक्षेत्र में दो व्यक्तियों की कथित तौर पर हत्या करने का मामला सामने आया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा की मुखिया मायावती ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर सरकार पर हमला किया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।

यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में सूचना मिली कि 5 लोगों की हत्या हो गई है। मौके पर वहां के वरिष्ठ अधिकारी, SSP और IG मौजूद हैं। प्रथम दृष्टया में शव पर धारदार चोट के निशान हैं और घर पर आग भी लगी थी, जिससे तुरंत बुझाया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि पूरा मामला थरवई जिला का है। सुबह 5 बजे पुलिस को ख़बर मिली थी कि एक ही परिवार के 5 लोग मृत अवस्था में पाए गए हैं। यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जारी है। प्रयागराज के STF टीम को मौके पर भेजा गया है, जांच के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर घर के मुखिया राजकुमार, उनकी पत्नी, उनकी बहू, उनकी बेटी और उनकी एक नातिन- कुल पांच लोग मृत पाए गए और राजकुमार की एक नातिन जिसकी उम्र पांच साल है, वह जीवित है। थरवई की इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘‘आज का अपराधनामा- प्रयागराज में फिर सामूहिक हत्या, एक परिवार के पांच लोगों का गला रेता, शवों को जलाने के लिए घर में लगा दी आग।’’ट

थरवई थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में राजकुमार यादव (55 वर्ष), राजकुमार की बेटी मनीषा (25 वर्ष), राजकुमार की पत्नी कुसुम (50 वर्ष), राजकुमार की बहू सविता (30 वर्ष) और राजकुमार की नातिन मीताक्षी (दो वर्ष) शामिल हैं। वहीं राजकुमार की दूसरी नातिन पांच वर्षीय साक्षी सुरक्षित और जीवित है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि घर के बेडरूम में आग भी लगी हुई थी जिसे दमकल द्वारा बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि सविता के मायके वाले और घर के लोग यहां पहुंच गए हैं और उनसे बातचीत की जा रही है। वे जो भी तहरीर देंगे, उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पूरे मामले को देखने के लिए सात टीमें बनाई गई हैं।

फील्ड यूनिट और ‘श्वान दल’ ने भी सबूत एकत्र कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि हत्या कैसे की गई। मृतकों की चोटों को देखकर लग रहा है कि डंडे से प्रहार किया गया है। सिर पर चोटों के निशान हैं।

अजय कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया जाएगा और इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी ताकि कोई सबूत ना छूटे। थरवई थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजकुमार का पुत्र सुनील किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर था, इसलिए वह बच गया।

प्रयागराज में एक घर में दादी और पोता मृत पाए गए

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार फूलपुर थाना क्षेत्र के ढोकरी गांव में मंगलवार (19 अप्रैल) को एक मकान में अरविंद मौर्य (40) और उनकी दादी ललिता देवी (80) मृत पाए गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि ललिता देवी एक तख्त पर मृत पाई गईं, जबकि उनका पोता अरविंद साड़ी के फंदे से लटका मिला।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ढोकरी गांव में एक घर में दो व्यक्ति मृत पाए गए हैं। कुमार ने बताया कि ललिता देवी (80) मृत अवस्था में तख्त पर पड़ी थीं, वहीं घर के आंगन में अरविंद मौर्य फंदे से लटके मिले। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर नौ पेज का सुसाइड नोट मिला है, इसमें पत्नी समेत कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

प्रयागराज में तीन अलग-अलग घटनाओं में सात व्यक्ति मृत मिले

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार नवाबगंज (16 अप्रैल) में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति घर पर मृत पाये गए जबकि सोरांव थानाक्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की कथित तौर पर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति मृत मिले। उन्होंने बताया कि मृतकों में 37 वर्षीय राहुल तिवारी, 35 वर्षीय प्रीति तिवारी (राहुल की पत्नी) और उनकी तीन बेटियां- 15 वर्षीय माही, 13 वर्षीय पीहू और 11 वर्षीय कूहु शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि यह राज्य अपराध में डूब गया है। यादव के ट्वीट पर अपर पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज जोन) प्रेम प्रकाश ने ट्वीट किया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि घर के मुखिया ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने से पहले अपनी परिवार को खत्म किया।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में संवाददाताओं से बात करते हुए इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि जांच पूरी होने पर इस घटना के पीछे की सच्चाई सबके सामने होगी। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोग मृत पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर तत्काल पुलिस की टीमें, स्वान दस्ता, फारेंसिक टीम और वह स्वयं वहां पहुंचे।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर घर के मुखिया राहुल का शव साड़ी के फंदे से लटका पाया गया और उनके शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं है। उन्होंने बताया कि राहुल का शव जहां लटका मिला वहां तीन कुर्सियां एक के ऊपर एक रखी हुई थीं जिससे आत्महत्या का संकेत मिलता है। उन्होंने बताया कि राहुल के अलावा परिवार के अन्य चार सदस्यों- राहुल की पत्नी और तीन बेटियों के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि इससे हत्या की ओर इशारा मिलता है और इन दोनों कोणों (एंगल) से घटना की जांच की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिससे राहुल की मौत का सही कारण पता चल सके। उन्होंने बताया कि जांच के लिए सात टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक राहुल की बहन और बहनोई घटनास्थल पर पहुंचे और उनका कहना है कि ससुराल पक्ष से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। वहीं गंगापार के सोरांव थाना अंतर्गत मलाक चौधरी गांव में एक महिला के सिर पर प्रहार करके उसकी हत्या कर दी गई। वहीं सोरांव में राम बाबू नाम के व्यक्ति का शव एक बाग में पाया गया।

सोरांव के क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि मलाक चौधरी गांव निवासी मुकेश सरोज ने किसी विवाद में अपनी पत्नी निरंजन देवी (30 वर्ष) के सिर पर कथित तौर पर किसी धारदार वस्तु से प्रहार किया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात की है और मुकेश फरार है।

उन्होंने बताया कि फाफामऊ के बारी गांव निवासी रामबाबू (50 वर्ष) का शव सोरांव में पाया गया। उन्होंने बताया कि राम बाबू के सिर पर लोहे की राड से प्रहार किया गया प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि रामबाबू को किसी ने फोन करके बुलाया था और उनके घर से जाने के बाद फोन बंद हो गया।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Murder in Prayagraj killing 14 people seven days husband wife, daughter-in-law, daughter and grandson were found dead Khevrajpur village

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे