जॉब से निकालने पर गुस्से से तमतमाए कर्मचारी ने बॉस को चाकू से गोदा, हत्या कर कबूला गुनाह
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 23, 2019 10:54 IST2019-09-23T10:45:14+5:302019-09-23T10:54:00+5:30
Murder Case: बॉस की हत्या के संबंंध में मुंबई की पंत नगर पुलिस ने रविवार को आरोपी गणेश पवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि 28 वर्षीय मयंक मांडोत एक निजी क्लासेस के मालिक थे और आरोपी इसी में काम करता था।

Demo Pic
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक युवक ने अपने बॉस की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसे जॉब से निकाल दिया गया था। साथ ही साथ एक महीने की सैलरी भी नहीं थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मुंबई की पंत नगर पुलिस ने रविवार को आरोपी गणेश पवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि 28 वर्षीय मयंक मांडोत एक निजी क्लासेस के मालिक थे और आरोपी इसी में काम करता था। आरोपी दोपहर करीब 3.30 बजे मांडोत के ऑफिस गया, जहां दोनों में बहस हुई। इसी दौरान पवार ने चाकू निकाला और अपने बॉस की गर्दन में घोंप दिया और उनकी हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी पवार ने 20 फरवरी को निजी क्लासेस को ज्वॉइन किया था और उसे 18 सितंबर को निकाल दिया गया। पवार ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके एक महीने के वेतन का भुगतान नहीं किया गया, जिससे वह नाराज हो गया था और उन्होंने मांडोत की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, हमले के दौरान पवार को भी चोटें आईं हैं। इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और उसने मौके पर पहुंचकर पवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया।