Murder Case: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रंजीत सिंह हत्‍याकांड से बरी, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया आदेश

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 28, 2024 11:46 AM2024-05-28T11:46:15+5:302024-05-28T11:48:48+5:30

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को बरी कर दिया।

Murder Case: High Court acquitted 4 people including Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim in murder case | Murder Case: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रंजीत सिंह हत्‍याकांड से बरी, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया आदेश

फाइल फोटो

Highlightsरंजीत सिंह की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम हुआ बरी हाईकोर्ट ने राम रहीम के साथ घटना के दोषी 4 अन्य को भी बरी किया हैसाल 2021 में सीबीआई की अदालत ने राम रहीम सहित 4 अन्य को दोषी ठहराया था

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को बरी कर दिया।

साल 2021 में सीबीआई की अदालत ने राम रहीम और मामले के अन्य आरोपियों को रंजीत सिंह सिंह की हत्या का दोषी पाया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

पंचकूला की विशेष अदालत ने रंजीत सिंह हत्‍याकांड में डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम पर 31 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

रंजीत सिंह हत्य़ाकांड में सभी दोषियों को विभिन्‍न धाराओं में सजा सुनाई गई थी। सीबीआइ ने गुरमीत राम रहीम को फांसी की सजा देने के मांग की थी, लेकिन अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। दूसरी ओर, गुरमीत राम रहीम के वकील अजय वर्मन ने कहा था कि वह इस फैसले को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।

उसके बाद इस केस को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई, जिसमें विशेष सीबीआई अदालत द्वारा किए फैसले को रद्द करते हुए हाईकोर्ट ने राम रहीम सहित चार अन्य लोगों को बरी कर दिया है।

Web Title: Murder Case: High Court acquitted 4 people including Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim in murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे