मुंगेरः मैट्रिक में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, घर से मोमो खाने के लिए निकली थी तभी अगवा कर...
By एस पी सिन्हा | Updated: February 22, 2023 18:52 IST2023-02-22T18:50:59+5:302023-02-22T18:52:15+5:30
तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक छात्रा के गायब होने की सूचना दी थी जो घर से मोमोज खाने निकली थी।

सुबह किसी ने सूचना दिया की उसकी बेटी एक सुनसान इलाके में बदहवास पड़ी है।
पटनाः बिहार में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद नजर आ रहा है। राज्य के अंदर हर रोज कहीं न कहीं से रूह कंपा देने वाली खबरें सामने आती रहती हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला मुंगेर जिले से निकल कर सामने आ रहा है, जहां 4 दुष्कर्मियों मैट्रिक में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
कहा जा रहा है कि नाबालिग अपने घर से मोमो खाने के लिए निकली थी तभी कुछ युवकों ने उसे अगवा कर लिया और फिर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।मामला जिले के तारापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां घर से निकली लड़की को चार युवकों ने बाजार से अगवा कर सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म कर छोड़ दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को दबोच लिया है। तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक छात्रा के गायब होने की सूचना दी थी जो घर से मोमोज खाने निकली थी।
अपने लिखित आवेदन में परिजनों ने बताया था कि मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्ची घर आई और शाम को यह कह के घर से बाजार निकली कि वह बाजार मोमोज खाने जा रही है और देर रात तक नहीं लौटी तब गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने संबंधित आवेदन उन्होंने तारापुर थाना में दिया।
सुबह किसी ने सूचना दिया की उसकी बेटी एक सुनसान इलाके में बदहवास पड़ी है। जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे घर लाया गया। परिजनों ने इस संबंध में बताया कि हमारी बच्ची ने बताया कि मोमोज खाने जाते समय चार लड़कों ने पूछे मोटरसाइकिल पर बिठाकर सुनसान इलाके ले गया तथा सुनसान इलाके में हमारे साथ बारी-बारी से दुष्कर्म कर मुझे छोड़ दिया।