मुंगेर डबल मर्डर केस: बलात्कार होने हुए नाकाम होने पर आसिफ के दोस्तों ने ही कर दी दोनों की हत्या, जाने पूरा मामला?

By एस पी सिन्हा | Updated: September 22, 2019 16:38 IST2019-09-22T16:38:44+5:302019-09-22T16:38:44+5:30

इस मामले को लेकर शनिवार को दिनभर डीआइजी से लेकर पुलिस अधीक्षक व एसएफएल की टीम पड़ताल करती रही और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ कि आसिफ के दोस्तों ने ही प्रेमी युगल की हत्या की है.

Munger Double Murder Case: Asif's friends failed to kill both of them after being raped, know the whole case? | मुंगेर डबल मर्डर केस: बलात्कार होने हुए नाकाम होने पर आसिफ के दोस्तों ने ही कर दी दोनों की हत्या, जाने पूरा मामला?

पुलिस ने घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर मुख्य सड़क के किनारे एक झाड़ी से न्यू मेड नाइन एमएम पिस्टल बरामद किया. इसमें दो कारतूस भरे हुए थे.

Highlightsमुंगेर पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर रिया व आसिफ हत्याकांड का खुलासा कर दियाआशिफ के दोस्‍तों ने ही दोहरे हत्‍याकांड को अंजाम दिया.

बिहार के मुंगेर पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर रिया व आसिफ हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और इस मामले में मुख्य आरोपित दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया है. मुंगेर के राजद विधायक विजय कुमार विजय की 25 वर्षीया भतीजी रिया उर्फ ट्विंकल एवं उसके प्रेमी आसिफ की हत्या उसके दोस्तों ने ही मिलकर कर दी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया वह काफी चौंकाने वाला है क्योंकि पहले पुलिस इस मामले को प्यार में असफल होने पर की गई आत्महत्या की घटना बता रही थी. 

रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि रिया से दुष्कर्म करने में विफल रहने पर आशिफ के दोस्‍तों ने ही दोहरे हत्‍याकांड को अंजाम दिया. घटना के बाद डीआईजी मनु महाराज, एसपी गौरव मंगला और एसएफएल की टीम घटनास्थल का घंटों मुआयना किया था. गोली मारने के तरीके से शक की सूई सुसाइड से मर्डर की ओर घूमने लगी थी. हत्‍याकांड के आरोपी दानिश से पूछताछ होने लगी तो वह टूट गया और डबल मर्डर को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. 

इससे पहले आशिफ का दोस्त दानिश शनिवार को पूरे दिन पुलिस को बरगलता रहा, लेकिन डीआईजी द्वारा कडाई से की गई पूछताछ में उसने हत्या के कारणों का खुलासा किया. दानिश ने बताया कि रिया से आशिफ प्यार करता था. तीन-चार दिन पहले आशिफ ने उससे एक पिस्टल दिलाने की बात कही थी. बकौल दानिश, रिया पिस्तौल चलाना सीखना चाहती थी. वह उसकी बातों में आ गया और उसे गोली और पिस्तौल उपलब्ध करा दिया.

घटना की रात आशिफ के साथ वह और दो अन्य युवक भी थे. दानिश ने बताया कि हथियार उपलब्ध कराने के बहाने अपने मित्र आशिफ और उसकी प्रेमिका रिया को बुलाया, जिसके बाद वह और उसके साथियों ने रिया के साथ बलात्कार का प्रयास किया. आशिफ ने इसका विरोध किया तो दानिश और दो अन्‍य युवकों ने मिलकर आशिफ और रिया की गोली मार कर हत्या कर दी. 

इस दोहरे हत्याकांड में मारी गई मृतका रिया मुंगेर के राजद विधायक विजय कुमार विजय की भतीजी थी, जबकि आशिफ मुंगेर शहर का ही रहने वाला था. दोनों पिछले तीन साल से एक दूसरे के संपर्क में थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध था. मुंगेर सदर प्रखंड परिसर के पीछे आसिफ के दोस्तों ने पहले शराब पी और फिर जब शराब का नशा चढ़ा तो उन्होंने अपने दोस्त की प्रेमिका रिया के साथ दुष्कर्म करना चाहा. पर, आसिफ ने इसका विरोध किया. फलत: दानिश व अन्य तीन दोस्तों ने मिलकर रिया व आसिफ की गोली मारकर हत्या कर दी.

इस मामले को लेकर शनिवार को दिनभर डीआइजी से लेकर पुलिस अधीक्षक व एसएफएल की टीम पड़ताल करती रही और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ कि आसिफ के दोस्तों ने ही प्रेमी युगल की हत्या की है. सुजावलपुर स्थित घटनास्थल से कुछ दूरी पर रहने वाले स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कुछ लड़के इधर गये थे. इनमें एक की पहचान दानिश एवं दूसरे की पहचान आसिफ के रूप में हुई. उनके साथ दो अन्य युवक भी थे. इसी सूचना पर पुलिस ने दानिश को उसके घर से उठाया और कड़ाई से पूछताछ की. दानिश की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक झाड़ी से प्रेमी युगल का मोबाइल बरामद किया गया जो टूटी-फूटी स्थिति में था. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर मुख्य सड़क के किनारे एक झाड़ी से न्यू मेड नाइन एमएम पिस्टल बरामद किया. इसमें दो कारतूस भरे हुए थे.

Web Title: Munger Double Murder Case: Asif's friends failed to kill both of them after being raped, know the whole case?

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे