मुंबई: लोकल ट्रेन में महिला का हुआ यौन उत्पीड़न, पुलिस ने अपराध के 8 घंटे के भीतर आरोपी को धर-दबोचा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 15, 2023 10:26 IST2023-06-15T10:21:37+5:302023-06-15T10:26:09+5:30

मुंबई की चलती हुई लोकल ट्रेन में एक महिला के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की वारदात हुई है। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए आरोपी को घटना के महज 8 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया।

Mumbai: Woman sexually assaulted in local train, police nabs accused within 8 hours of crime | मुंबई: लोकल ट्रेन में महिला का हुआ यौन उत्पीड़न, पुलिस ने अपराध के 8 घंटे के भीतर आरोपी को धर-दबोचा

मुंबई: लोकल ट्रेन में महिला का हुआ यौन उत्पीड़न, पुलिस ने अपराध के 8 घंटे के भीतर आरोपी को धर-दबोचा

Highlightsमुंबई की चलती हुई लोकल ट्रेन में महिला के साथ हुआ कथित तौर पर यौन उत्पीड़नवारदात के बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी को घटना के महज 8 घंटे के भीतर हिरासत में ले लियामहिला लोकल ट्रेन की महिला कंपार्टमेंट में सफर कर रही थी, तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर से महिला यौन अपराध की घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक चलती हुई लोकल ट्रेन में एक महिला का कथित यौन उत्पीड़न हुआ है। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए आरोपी को घटना के महज 8 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में पुलिस की ओर से मिली जानकारी में बताया गया है कि बीते बुधवार को 20 साल की पीड़िता अकेले रेलवे की लोकल ट्रेन की महिला कंपार्टमेंट में सफर कर रही थी। यात्रा के दौरान एक 40 साल का पुरुष महिला कंपार्टमेंट में जबरन घुस आया और पीड़िता के साथ कथित यौन दुर्व्यवहार को अंजाम दिया।

जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के करीब आठ घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता मुंबई के गिरगाँव की रहने वाली है और वह लोकल ट्रने से नवी मुंबई के बेलापुर की ओर जा रही थी, जहां उसे एक परीक्षा देनी थी।

महिला ने अपनी यात्रा की शुरुआत बुधवार सुबह सीएसएमटी से शुरू की और वह हार्बर लाइन लोकल ट्रेन में सवार हुई। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के चलने के साथ ही एक व्यक्ति जबरन महिला डिब्बे में घुस गया, जो उस समय खाली था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "उसने कथित तौर पर सीएसएमटी और मस्जिद स्टेशनों के बीच सुबह करीब 7:26 बजे महिला का यौन उत्पीड़न किया। ट्रेन जैसे ही मस्जिद स्टेशन से आगे बढ़ने को हुई, महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे डरकर आरोपी वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद उतर गया।"

अधिकारी ने कहा कि पीड़ि महिला ने फौरन जीआरपी से संपर्क किया और अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी महिला के साथ हुए यौन दुर्व्यवहार को बेहद गंभीरता से लिया और फौरन अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "मुकदमा पंजीकृत होने के बाद जीआरपी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस की टीमों ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने मस्जिद स्टेशन के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। जिसमें आरोपी शख्स की पहचान की गई और उसके बाद पुलिस ने शाम करीब 4 बजे पीछा करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।"

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि आरोपी शख्स दिहाड़ी पर मजदूरी का काम करता है। उसके खिलाफ यौन हिंसा सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच अभी चल रही है और आरोपी को जेल भेजने की तैयारी हो रही है।

Web Title: Mumbai: Woman sexually assaulted in local train, police nabs accused within 8 hours of crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे