न्यूड तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे रूम पार्टनर, बदनामी के डर से युवक ने की खुदकुशी

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 8, 2019 10:20 IST2019-05-08T10:20:15+5:302019-05-08T10:20:15+5:30

वनगांव पुलिस ने मृतक राहुल मिश्रा के दोनों रूममेट के मोबाइल फोन को जब्त कर लिये हैं। रूममेट के मोबाइल फोन में राहुल का मैसेज भी है, जिसमें धमकी और फोटो डिलीट करने की बात है। 

Mumbai Vangaon 24-year-old man suicide due to threatened by room-mates who taken his nude photos | न्यूड तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे रूम पार्टनर, बदनामी के डर से युवक ने की खुदकुशी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं राहुल ने रूममेट को ब्लैकमेल करने के बाद पैसें तो नहीं दिए थे। पुलिस ने बताया कि राहुल मिश्रा के फ्लैट से किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वनगांव इलाके में एक 24 साल के शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक का नाम राहुल मिश्रा है। युवक ने फांसी सोमवार छह मई को लगाई थी। लेट नाइट ड्रिंक पार्टी के बीच में ही राहुल मिश्रा का उसके रूम पार्टनर ने न्यूड तस्वीरें खींच ली थी। जिसके बाद से न्यूड तस्वीर लीक करने की धमकी मिल रही थी। बदनामी के डर से राहुल मिश्रा ने खुदकुशी कर ली। राहुल मिश्रा को उसके दो रूम पार्टनर मिलकर ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने राहुल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने राहुल मिश्रा के परिवार वालों को भी इसकी जानकारी दी है। 

फ्लैट के छत से लटका मिला शव

वनगांव पुलिस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पुलिस ने इसे दुर्घटनावश मृत्यु का केस मानकर मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस की टीम जब राहुल मिश्रा के फ्लैट पर पहुंची तो शव छत से लटका हुआ था। पुलिस मामले में रूम पार्टनर से पूछताछ कर रही है, रूम पार्टनर से पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि राहुल मिश्रा की न्यूड तस्वीरें किसकी मोबाइल फोन से ली गई थी। 

पुलिस ने बताया कि राहुल मिश्रा के फ्लैट से किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है, ना ही कोई सूइसाइड नोट मिला। राहुल मिश्रा और उसके रूममेट बोइसर एमआईडीसी की एक दवा कंपनी में काम करते थे। कुछ हफ्ते पहले, तीनों अपने फ्लैट में शराब पी रहे थे। उसी दिन मिश्रा नशे में था और सोने के लिए चला गया था। अगली सुबह जब राहुल मिश्रा सोकर उठा तो उसके रूममेट उसके न्यूड तस्वीरों को लेकर मजाक बना रहे थे। हालांकि राहुल मिश्रा ने इसे मजाक के रूप में लिया और बाद में तस्वीरों को डिलीट करने के लिए अपने रूममेट को कहा। लेकिन उन्होंने उसे पैसे के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 

न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी 

रूममेट ने राहुल मिश्रा से पैसे मांगे और कहा कि नहीं मिले तो न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दी जाएगी। हालांकि पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि दोनों रूममेट में से न्यूड तस्वीरें किसने ली है। राहुल मिश्रा ने अपने रूममेट के ऑफिस जाने के बाद आत्महत्या की। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं राहुल ने रूममेट को ब्लैकमेल करने के बाद पैसें तो नहीं दिए थे। पुलिस ने राहुल मिश्रा के दोनों रूममेट के मोबाइल फोन को जब्त कर लिये हैं। रूममेट के मोबाइल फोन में राहुल का मैसेज भी है, जिसमें धमकी और फोटो डिलीट करने की बात है। 

Web Title: Mumbai Vangaon 24-year-old man suicide due to threatened by room-mates who taken his nude photos

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे