सात साल पहले आवास पर दादी को गला दबाकर मार डाला, अब हुआ ऐसे अरेस्ट

By भाषा | Updated: December 3, 2021 21:51 IST2021-12-03T21:49:53+5:302021-12-03T21:51:14+5:30

पुलिस के अनुसार आरोपी की दादी शशिकला मारुति वाघमारे 13 जून 2014 को अपने आवास पर मृत मिली थी।

Mumbai Seven years ago grandmother strangled death her residence now arrest happened | सात साल पहले आवास पर दादी को गला दबाकर मार डाला, अब हुआ ऐसे अरेस्ट

मकान मालिकों के रूप में बताकर जाल बिछाया और उसे नंदीवली में पकड़ लिया।

Highlights2014 में 75 वर्षीय दादी की मौत के बाद से लापता था।सोनवणे निर्माण स्थलों पर पेंटर के रूप में काम करता था।

मुंबईः मुंबई के उप नगर अंधेरी में सात साल पहले अपने आवास पर दादी की कथित रूप से गला दबाकर हत्या करने के मामले में 38 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रदीप तुकाराम सोनवणे को पड़ोसी ठाणे जिले के कल्याण से पकड़ा गया, वह 2014 में 75 वर्षीय दादी की मौत के बाद से लापता था।

उन्होंने कहा कि सोनवणे निर्माण स्थलों पर पेंटर के रूप में काम करता था और पुलिसकर्मियों ने खुद को उसे काम पर लेने के इच्छुक मकान मालिकों के रूप में बताकर जाल बिछाया और उसे नंदीवली में पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी की दादी शशिकला मारुति वाघमारे 13 जून 2014 को अपने आवास पर मृत मिली थी।

पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र के रामनेर गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने परिवारिक विवाद के चलते पंखे से फंदा लगाकर कथित आत्महत्या कर ली। जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गांव रामनेर में रहने वाले जय चौहान की शादी प्रिया से कुछ वर्ष पूर्व हुई थी।

उन्होंने बताया कि प्रिया ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कुछ शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी। 

Web Title: Mumbai Seven years ago grandmother strangled death her residence now arrest happened

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे