मुंबई पुलिस की SIT टीम ने जबरन वसूली मामले में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी को भेजा समन, NCB की विजिलेंस टीम पहुंची लोअर परेल

By अनिल शर्मा | Updated: November 8, 2021 16:06 IST2021-11-08T16:00:33+5:302021-11-08T16:06:31+5:30

दिल्ली विजिलेंस टीम ने सोमवार को इस इलाके का भी दौरा किया। वहीं इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग मामले में 'जबरन वसूली' के आरोपों की जांच कर रही टीम अब गोसावी के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है।

mumbai police sit team sent summons to Shah rukh khan manager pooja dadlani in extortion case ncb vigilance team reached lower parel | मुंबई पुलिस की SIT टीम ने जबरन वसूली मामले में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी को भेजा समन, NCB की विजिलेंस टीम पहुंची लोअर परेल

मुंबई पुलिस की SIT टीम ने जबरन वसूली मामले में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी को भेजा समन, NCB की विजिलेंस टीम पहुंची लोअर परेल

Highlightsपूजा ददलानी 2012 से शाहरुख खान की मैनेजर हैंवह आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले की हर अदालत की सुनवाई में शामिल होती थीं

मुंबईः क्रूज ड्रग्स मामले में वसूली को लेकर मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को समन जारी किया है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पूजा ददलानी को एनसीबी की विजिलेंस टीम भी पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीबी की विजिलेंस टीम सोमवार को दूसरी बार जांच हेतु मुंबई पहुंची है।

रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की मैनेजर पूजा ने एनसीबी के विशेष जांच दल (एसआईटी) से और समय मांगा है। मुंबई पुलिस की एक विशेष जांच इकाई (एसआईटी) को कथित तौर पर पूजा के सीसीटीवी सबूत मिलने के बाद पूजा ददलानी का नाम जांच में सामने आया। लोअर परेल में पूजा की किरण गोसावी और सैम डिसूजा से मुलाकात हुई थी। दिल्ली विजिलेंस टीम ने सोमवार को इस इलाके का भी दौरा किया। वहीं इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग मामले में 'जबरन वसूली' के आरोपों की जांच कर रही टीम अब गोसावी के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है। और संभवत: ददलानी का बयान दर्ज करेगी।

पूजा ददलानी 2012 से शाहरुख खान की मैनेजर हैं। वह आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले की हर अदालत की सुनवाई में शामिल होती थीं। आर्यन जब आर्थर रोड जेल में बंद थे, तब पूजा वकीलों के साथ कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद होती थीं। आर्यन खान उन 8 लोगों में शामिल थे, जिन्हें 3 अक्टूबर को मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम के छापे के बाद गिरफ्तार किया गया था। 

Web Title: mumbai police sit team sent summons to Shah rukh khan manager pooja dadlani in extortion case ncb vigilance team reached lower parel

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे