Mumbai Police Murder: शव को ट्रॉली बैग में भरा, ठिकाने लगाते समय खुला भेद, 2 दो मूक-बधिर शख्स ने हथौड़े से पीट-पीटकर मूक-बधिर अली शेख को मारा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2024 09:48 IST2024-08-07T09:47:55+5:302024-08-07T09:48:42+5:30
Mumbai Police Murder: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सिपाही ने प्लेटफॉर्म संख्या 11 पर एक व्यक्ति को बड़े ट्रॉली बैग के साथ देखा।

सांकेतिक फोटो
Mumbai Police Murder: मुंबई में पुलिस ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने, शव को ट्रॉली बैग में भरकर उसे ठिकाने लगाने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी मूक-बधिर हैं जबकि मृतक भी मूक-बधिर था और वे आपस में एक-दूसरे को जानते थे। उन्होंने बताया कि चार घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया गया। अधिकारी ने बताया, घटना उस समय सामने आई जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सिपाही ने प्लेटफॉर्म संख्या 11 पर एक व्यक्ति को बड़े ट्रॉली बैग के साथ देखा।
संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया और बैग की तलाशी लेने पर शव बरामद हुआ। जांच में पता चला कि शव सांताक्रूज के कलिना के रहने वाले अरशद अली सादिक अली शेख (30) का था। दादर रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया, “व्यक्ति की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या की गई थी।
चूंकि हत्या पाइधोनी में हुई थी इसलिए मामले को वहां स्थानांतरित कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि दादर स्टेशन पर हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम जय प्रवीण चावड़ा है, जबकि सह-आरोपी शिवजीत सुरेंद्र सिंह को पड़ोसी ठाणे के उल्हासनगर से पकड़ा गया।