मुंबई: पति ने की पत्नी की गला दबा कर हत्या, देर रात तक फिल्म देखने की आदत से था परेशान

By नियति शर्मा | Updated: April 12, 2019 14:55 IST2019-04-12T14:55:57+5:302019-04-12T14:55:57+5:30

पति-पत्नी के बीच इस बात पर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। पत्नी की इस आदत की वजह से पति सो नहीं पाता था।

mumbai man kills wife for watching movies over youtube | मुंबई: पति ने की पत्नी की गला दबा कर हत्या, देर रात तक फिल्म देखने की आदत से था परेशान

पति ने की पत्नी की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपति-पत्नी के बीच इस बात पर पहले भी कई बार विवाद हो चुका हैघटना वाले दिन भी उनकी पत्नी सुबह 4 बजे तक यूट्यूब पर फिल्म देख रही थींपति ने गला घोंट कर पत्नी की हत्या की, बाद में पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण कर दिया

मुबंई के अंधेरी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार  चेतन चोग्घूले (32 वर्ष)  ने अपनी (22 वर्षीय) पत्नी की देर रात तक यूट्यूब पर मूवी देखने की आदत से परेशान होकर उसकी  गला घोंट कर हत्या कर दी। यह घटना बुधवार की है।

पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच इस बात पर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। चेतन की ओर से पुलिस को दिए बयान के अनुसार उस दिन भी वह फिल्म की आवाज के कारण सो नहीं पा रहा था। इसके बाद उसने पत्नी को फिल्म बंद करने के लिए कहा, पर मना करने के बाद भी उसकी पत्नी नहीं मानी ।

चेतन ने पुलिस को बताया कि कुछ समय के बाद वह सो गया पर जब सुबह 4 बजे उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसकी पत्नी अभी भी यूट्यूब पर मूवी देख रही हैं। यह देख चेतन को बहुत गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में नॉयलान की रस्सी से अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार चेतन को बाद में अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने  पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। चेतन ने बताया कि उसने यह आवेश में आकर किया और उसे अपनी गलती का अहसास है। पुलिस ने बताया कि इस कपल को एक दो साल की बेटी है। पुलिस ने चेतन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Web Title: mumbai man kills wife for watching movies over youtube

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे