पहले गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर की हत्या फिर शख्स ने उठाया खौफनाक कदम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2019 11:46 IST2019-10-07T11:46:12+5:302019-10-07T11:46:12+5:30
पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के प्रयास के दौरान आरोपी विजय कुमार हरिजन के पैर में फ्रैक्चर हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई में सांताक्रूज के एक होटल में 24 वर्षीय एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के 'चरित्र' पर संदेह करते हुए कथित तौर पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसने खुद भी एक चलते ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने रविवार (6 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार (5 अक्टूबर) की है। एक अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के प्रयास के दौरान आरोपी विजय कुमार हरिजन के पैर में फ्रैक्चर हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसपर वकोला पुलिस ने कथित हत्या का मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया, ''आरोपी और उसकी प्रेमिका संध्या हरिजन (22) ने रात 1.30 बजे सांताक्रूज ईस्ट के गोलिबार रोड स्थित किशिश कुंज होटल में प्रवेश किया था।'' पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।
मुंबई में एक व्यवसायी ने भी की आत्महत्या
चार अक्टूबर को मध्य मुंबई में एक व्यवसायी ने इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमेश जैन (51) ने सुबह लगभग साढ़े दस बजे पांडुरंग बुधकर मार्ग पर यूनीक इमारत से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि जैन को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।
(पीटीआई इनपुट के साथ)