Mumbai local train: सीट को लेकर जड़ा थप्पड़, चाकू घोंपकर हत्या?, 16 वर्षीय किशोर ने रेलवे स्टेशन पर शख्स को गोदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2024 18:18 IST2024-11-22T18:16:28+5:302024-11-22T18:18:48+5:30

Mumbai local train: पुलिस के अनुसार, पीड़ित अंकुश भगवान भालेराव 14 नवंबर को टिटवाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली फास्ट ट्रेन में चढ़े थे।

Mumbai local train Fight seat 16-year-old teenager stabs man knife at railway station minor custody elder brother arrested | Mumbai local train: सीट को लेकर जड़ा थप्पड़, चाकू घोंपकर हत्या?, 16 वर्षीय किशोर ने रेलवे स्टेशन पर शख्स को गोदा

सांकेतिक फोटो

Highlightsयात्रा के दौरान सीट को लेकर अंकुश और नाबालिग के बीच जबदस्त बहस हुई।अंकुश अगली सुबह घाटकोपर के लिए यही ट्रेन पकड़ने वाले थे।अंकुश ने लड़के को थप्पड़ जड़ दिया।

Mumbai local train:मुंबई में लोकल ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े के बाद 16 वर्षीय किशोर ने रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि कुर्ला रेलवे पुलिस ने बुधवार को किशोर को हिरासत में ले लिया और हमले के संबंध में उसके बड़े भाई को गिरफ्तार किया। हमले की यह घटना 15 नवंबर को मध्य रेलवे के घाटकोपर स्टेशन पर हुई थी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित अंकुश भगवान भालेराव 14 नवंबर को टिटवाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली फास्ट ट्रेन में चढ़े थे।

यात्रा के दौरान सीट को लेकर अंकुश और नाबालिग के बीच जबदस्त बहस हुई और अंकुश ने लड़के को थप्पड़ जड़ दिया। अंकुश अगली सुबह घाटकोपर के लिए यही ट्रेन पकड़ने वाले थे और वह प्लेटफॉर्म संख्या चार पर टहल रहे थे, तभी किशोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोट आई और उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया, जिसने सबूत छिपाने में उसकी मदद की थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नाबालिग ने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि उसने चाकू अपने घर की छत पर छिपा दिया था तथा पहचाने जाने से बचने के लिए अपने बाल भी काट लिए थे। उन्होंने बताया कि किशोर को बाल सुधार केंद्र भेज दिया गया है।

Web Title: Mumbai local train Fight seat 16-year-old teenager stabs man knife at railway station minor custody elder brother arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे