मुंबई: जीएसटी सुपरिटेंडेंट ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के 30वें फ्लोर से कूद कर दी जान, मामले की जांच जारी

By विनीत कुमार | Updated: May 14, 2019 08:51 IST2019-05-14T08:51:23+5:302019-05-14T08:51:23+5:30

पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ रिकॉर्ड (एडीआर) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने इस दौरान उनके कार्यालय में मौजूद लोगों का बयान भी दर्ज किया है।

mumbai GST superintendent committed suicide jumping off World Trade Centre in Cuffe Parade | मुंबई: जीएसटी सुपरिटेंडेंट ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के 30वें फ्लोर से कूद कर दी जान, मामले की जांच जारी

मुंबई में जीएसटी अधिकारी ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के 51 साल के एक सुपरिटेंडेंट ने मुंबई के कैफे परेड में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के 30वें माले से कूद पर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार अधिकारी की पहचान हरेंद्र कपाड़िया के तौर पर हुई है और यह घटना सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के तत्काल के बाद हरेंद्र को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मिडडे अखबार के अनुसार एक अधिकारी ने बताया, 'कपाड़िया अपनी बीमारी से परेशान थे। करीब 8 से 10 महीने पहले ब्रेन स्ट्रोक की वजह से उन्होंने काम पर आना बंद कर दिया था। इसके बाद कोकिलाबेन अस्पताल में  उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई थी।'

अधिकारी के अनुसार, 'इसके बाद करीब तीन महीने पहले ही उन्होंने दोबारा काम पर आना शुरू किया लेकिन उनकी याददाश्त कमजोर हो गई थी। शुरुआती जांच में यही बात सामने आई है कि उन्होंने अपनी बीमारी से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया।'

पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ रिकॉर्ड (एडीआर) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने इस दौरान उनके कार्यालय में मौजूद लोगों का बयान भी दर्ज किया है।

Web Title: mumbai GST superintendent committed suicide jumping off World Trade Centre in Cuffe Parade

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे