Mumbai Court: दूसरी पत्नी को मां नहीं कहा?, पिता सलीम शेख ने कैंची से हमला कर बेटा इमरान को मार डाला, पीड़ित की मां ने दी अहम गवाही

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2024 20:27 IST2024-11-26T20:26:53+5:302024-11-26T20:27:54+5:30

Mumbai Court: प्राथमिकी के मुताबिक विवाद ने हिंसक रूप तब ले लिया जब सलीम ने इमरान पर हमला कर दिया। खतरा भांपते हुए शिकायतकर्ता पुलिस थाने मदद के लिए पहुंची।

Mumbai Court Didn't call second wife mother Father Salim Sheikh killed son Imran attacking him with scissors victim's mother gave important testimony | Mumbai Court: दूसरी पत्नी को मां नहीं कहा?, पिता सलीम शेख ने कैंची से हमला कर बेटा इमरान को मार डाला, पीड़ित की मां ने दी अहम गवाही

सांकेतिक फोटो

Highlightsसलीम ने कैंची से हमला कर इमरान को बुरी तरह घायल कर दिया था। प्राथमिकी के मुताबिक अस्पताल में इमरान को मृत घोषित कर दिया गया।धारदार हथियार से खुद को घायल कर अपनी जान दे दी थी।

Mumbai Court:मुंबई की एक अदालत ने एक व्यक्ति को उसकी दूसरी पत्नी को मां कहने से इनकार करने पर बेटे की हत्या करने का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस डी तावशिकर ने सोमवार को यह कहते हुए आरोपी सलीम शेख को 2018 में हुई हत्या के लिए दोषी ठहराया कि अभियोजन पक्ष ने सफलतापूर्वक साबित कर दिया कि ‘इस वारदात का एकमात्र सूत्रधार’ वही है। पीड़ित की मां (शेख की पहली पत्नी) ने शिकायत दर्ज करायी थी कि अगस्त, 2018 में जब उसके बेटे इमरान ने सलीम शेख की दूसरी पत्नी को मां कहने से इनकार कर दिया, तब दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। प्राथमिकी के मुताबिक विवाद ने हिंसक रूप तब ले लिया जब सलीम ने इमरान पर हमला कर दिया। खतरा भांपते हुए शिकायतकर्ता पुलिस थाने मदद के लिए पहुंची।

लेकिन जबतक पुलिस दक्षिण मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में सलीम के घर पर पहुंची तबतक सलीम ने कैंची से हमला कर इमरान को बुरी तरह घायल कर दिया था। प्राथमिकी के मुताबिक अस्पताल में इमरान को मृत घोषित कर दिया गया। सलीम शेख के वकील ने दावा किया कि इमरान नशे में था और उसने धारदार हथियार से खुद को घायल कर अपनी जान दे दी थी।

हालांकि, अदालत ने इन दलीलों को नजरअंदाज कर दिया और कहा कि यदि पीड़ित ने आत्महत्या का प्रयास किया होता तो उसकी मां मदद के लिए थाने नहीं जाती। अदालत ने कहा कि यदि उसने खुदकुशी की होती तो उसकी मां एवं अन्य (चश्मदीद) ने उसे रोकने की कोशिश करते।

Web Title: Mumbai Court Didn't call second wife mother Father Salim Sheikh killed son Imran attacking him with scissors victim's mother gave important testimony

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे