माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी, बीवी अफसा अंसारी को यूपी पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया, गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

By रुस्तम राणा | Published: July 26, 2022 04:58 PM2022-07-26T16:58:37+5:302022-07-26T19:03:29+5:30

मऊ एसपी अविनाश पांडे इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, विधायक पुत्र अब्बास अंसारी और साले को भगोड़ा घोषित कर दिया।

Mukhtar Ansari's wife Afsa Ansari, MLA son Abbas Ansari and brother-in-law were declared fugitives by Mau police | माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी, बीवी अफसा अंसारी को यूपी पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया, गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी, बीवी अफसा अंसारी को यूपी पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया, गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

Highlightsअंसारी के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास समेत चार जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कीगैर जमानती वारंट के बावजूद फरार होने पर मऊ पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

मऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार पर कानूनी शिकंजा कसा है। मऊ पुलिस के द्वारा मुख्तार अंसारी की पत्नी, बेटे और साले को भगौड़ा घोषित किया है।

मऊ एसपी अविनाश पांडे इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले को भगोड़ा घोषित कर दिया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास समेत चार जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की। अंसारी का परिवार फरार है।

कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के बावजूद फरार होने पर मऊ पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए भगोड़ा घोषित कर दिया है। दरअसल, मऊ की तीन थानों की पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की और फिर नोटिस चस्पा किया। 

मुख्तार का परिवार कोर्ट के आदेश की अवहेलना और पुलिस को चकमा देकर फरार है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ कई जगहों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। इनके खिलाफ मऊ के दक्षिणी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इसी मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया था। इसके बाद पुलिस को उनकी तलाश है। 

आपको बता दें कि इससे पहले मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा के नाम पर जो एफसीआई गोदाम था, उसे जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया था। इसकी कीमत 3 करोड़ 26 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ भी लखनऊ की अदालत ने फर्जी तरीके से असलहा ट्रांसफर करने के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। 

Web Title: Mukhtar Ansari's wife Afsa Ansari, MLA son Abbas Ansari and brother-in-law were declared fugitives by Mau police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे