Mukhtar Ansari Death: पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए, मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने बांदा डीएम को लिखी चिट्टी, बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 29, 2024 02:34 PM2024-03-29T14:34:13+5:302024-03-29T14:35:02+5:30

Mukhtar Ansari Death: रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कौशल ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के दल द्वारा मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम किया। 

Mukhtar Ansari Death Ansari's son Umar Ansari writes Banda DM demand postmortem father doctors from AIIMS Delhi writes letters read | Mukhtar Ansari Death: पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए, मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने बांदा डीएम को लिखी चिट्टी, बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं

photo-ani

Highlights उमर अंसारी ने कहा कि मैंने एक पत्र लिखा है, उसमें सब कुछ स्पष्ट रूप से लिखा है। माफिया से नेता बने अंसारी की बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से बृहस्पतिवार को मौत हो गयी थी।मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद रहे।

Mukhtar Ansari Death: बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह ने मुख्तार अंसारी के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया। इस बीच मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। उमर अंसारी ने कहा कि मैंने एक पत्र लिखा है, उसमें सब कुछ स्पष्ट रूप से लिखा है। माफिया से नेता बने अंसारी की बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से बृहस्पतिवार को मौत हो गयी थी।

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कौशल ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के दल द्वारा मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई। पोस्टमार्टम के बाद अंसारी का शव परिजनों को सौंपा। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद रहे।

अस्पताल में जिलाधिकारी (डीएम) दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल समेत वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। अंसारी के बेटे उमर अंसारी, मुख्तार अंसारी के दो चचेरे भाई और उनके वकील नसीम हैदर सहित परिवार के सदस्य भी बाहर मौजूद हैं और वे अंसारी के शव को गृह नगर गाजीपुर ले जाएंगे।

उनके वकील हैदर ने कहा कि शव को फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज और वाराणसी के रास्ते ग़ाजीपुर ले जाया जाएगा और वहां काली बाग पारिवारिक कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत राज्य के कई हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी समेत उसके परिवार के सदस्य शुक्रवार तड़के बांदा पहुंचे। एहतियात के तौर पर अर्धसैनिक बल, केंद्रीय बलों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज के बाहर आसपास के पुलिस थानों के पुलिसकर्मी भी तैनात हैं।

उन्होंने बताया कि बांदा मेडिकल कालेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर भी भारी पुलिस बल तैनात है। एक अधिकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने मुख्तार का शव बांदा से लगभग 380 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाजीपुर तक सड़क मार्ग से ले जाये जाने के लिए पहले ही रूट प्लान तैयार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

Web Title: Mukhtar Ansari Death Ansari's son Umar Ansari writes Banda DM demand postmortem father doctors from AIIMS Delhi writes letters read

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे