शिवराज चौहान सहित भाजपा नेताओं को मारने की रच रहा था साजिश, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 14, 2019 08:57 PM2019-08-14T20:57:05+5:302019-08-14T20:57:05+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बदमाश हैदर अली को गिरफ्तार किया है.

MP: Crime Branch arrests a man who allegedly conspiring to kill BJP leaders Shivraj Chouhan | शिवराज चौहान सहित भाजपा नेताओं को मारने की रच रहा था साजिश, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान। (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच ने आज एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा अन्य भाजपा नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था. क्राइम ब्रांच को एसटीएफ से कुछ इनपुट मिले थे, जिसके बाद स्पेशल टीम ने हैदर अली को गिरफ्तार किया है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बदमाश हैदर अली को गिरफ्तार किया है. हैदर अली पर शिवराज सहित पूर्व मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह जैसे नेताओं की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. हैदर की गिरफ्तारी के बाद हुए इस खुलासे ने राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है. क्राइम ब्रांच द्वारा की गई पूछताछ में हैदर ने इस बात को कबूल किया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य भाजपा नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था. हैदर से पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच के अधिकारी उससे यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि वह किनके जरिए इन नेताओं की हत्या करना चाहता था. क्या वह इस काम के लिए शूटर ढूंढ रहा था?

हैदर की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश की पुलिस ने हैदर द्वारा बताए नामों के आधार पर उन नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक दिन पहले हुई इस गिरफ्तारी के बाद हुए इस खुलासे से राजधानी में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि बदमाश हैदरअली सागर में भी एक हत्या कर चुका है. सूत्रों के अनुसार हैदरअली बदमाशी की दुनिया में बड़ा नाम कमाना चाहता था, जिसके चलते उसके द्वारा बड़े लोगों की हत्या की प्लानिंग की गई. े हैदर अली मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सचिव की बेटी श्रुति के साथ अपहरण के एक मामले भी आरोपी रह चुका है. वह इस मामले में फरार चल रहा था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार बदमाश हैदर को एसटीएफ के हवाले कर दिया और फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है.

डीआईजी ने किया इंकार

हैदर की गिरफ्तारी के बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा नेताओं को मारने की साजिश रचने की बात मीडिया में आई तो पुलिस महकमा सक्रिय हुआ है. डीआईजी इरशाद वली ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि एसटीएफ की सूचना पर हैदर की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि हथियार सप्लाई में हैदर का हाथ है. इसके बाद लोकेशन के आधार पर क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है, उससे पूछताछ चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई घटना के बारे में उसने खुलासा नहीं किया है.

Web Title: MP: Crime Branch arrests a man who allegedly conspiring to kill BJP leaders Shivraj Chouhan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे