13 साल की बच्ची को ड्रग्स व गांजा पिलाकर कई ऑटो ड्राइवर करते थे रेप, 6 महीनों तक मासूम के साथ हुई हैवानियत

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 4, 2020 11:31 IST2020-01-04T11:31:34+5:302020-01-04T11:31:34+5:30

भोपाल का रहने वाला आरोपी युवक अभय कुमार नामक एक ऑटो चालक ने पीड़िता के साथ दोस्ती कर कई महीनों तक उसका रेप किया और बाकी ऑटो ड्राइवर को भी पीड़िता के साथ रेप करने के लिए उकसाता था।

MP: Autorickshaw driver introduces minor to drugs, rapes her with friends for over six months | 13 साल की बच्ची को ड्रग्स व गांजा पिलाकर कई ऑटो ड्राइवर करते थे रेप, 6 महीनों तक मासूम के साथ हुई हैवानियत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsइस पूरे मामले में अभय कुमार नामक ऑटो चालक को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और POCSO अधिनियम की कई अन्य धाराओं के तहत अभय और अन्य अज्ञात शख्स के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 साल की बच्ची के साथ छह महीने से कई ऑटोरिक्शा चालक रेप कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक लड़की को ड्रग्स और गांज देकर उसके साथ रेप किया जाता था। लड़की के साथ एक नहीं बल्कि कई ऑटो ड्राइवर रेप करते थे। वह भी एक दिन, दो दिन नहीं बल्कि ये पूरे छह महीने तक यह हैवानियत की गई है। भोपाल पुलिस के मुताबिक पीड़िता लड़की निशातपुरा इलाके में अपनी नानी के साथ रहती है। लेकिन किसी बात की वजह से वह एक दिन नानी का घर छोड़कर हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक बस स्टैंड पर पहुंच गई जहां उसकी दोस्ती अभय कुमार नामक एक ऑटो चालक से हुई। उसने नाबालिग लड़की के साथ पहले मीठी-मीठी बातें की फिर उसे उसे गांजा पिला दिया। इसके बाद आरोपी अभय, लड़की को सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया। 

कैसे पीड़िता को गांजा और ड्रग्स पिलाकर किया जाता था रेप 

मामला यही नहीं थमा इसके बाद पीड़िता को गांजा और भांग ड्रग्स इत्यादि का आदि बनाया गया और नियमित रूप से पिलाया जाता था। इंडिया टूडे में छपी खबर के मुताबिक इस पूरे मामले में अभय कुमार नामक ऑटो चालक को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। आरोपी युवक अभय कुमार पीड़िता के पास दूसरे ऑटो ड्राइवर के जरिए गांजा भिजवाता था। गांजा पिलाने के बाद वो लोग भी मौका पाकर उसका रेप करते थे। पिछले छह महीनों में कई लोग उसके साथ बारी-बारी से रेप करते रहे हैं। 

कैसे हुआ मामले का खुसासा

पीड़िता के परिवाल वाले (नानी का घर) को उसके व्यवहार में काफी बदलाव दिखने लगे थे। वह चिड़चिड़ी और कई बार पागलों जैसी हरकत करती थी। इसके बाद पीड़िता के परिवार वालों ने  जिला चाइल्ड लाइन को इसके बारे में सूचना दी। काउंसलिंग के दौरान पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई और अपने एक बलात्कारी की पहचान अभय के रूप में की है।

पुलिस ने दर्ज किया केस 

जिला चाइल्ड लाइन इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और POCSO अधिनियम की कई अन्य धाराओं के तहत अभय और अन्य अज्ञात शख्स के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पहचान किए गए आरोपियों का पता लगाने और शेष आरोपियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। एफआईआर सबसे पहले निशातपुरा पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज की गई थी और फिर मामला हनुमानगंज पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Web Title: MP: Autorickshaw driver introduces minor to drugs, rapes her with friends for over six months

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे